नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 मार्च 2025 बुधवार

////////////////////////////////////

जि.प. सी.ई.ओ. द्वारा नलजल योजना हस्‍तांतरित नहीं करवाने पर ग्राम पंचायत जाट के सरपंच को धारा 40 के तहत नोटिस जारी

नीमच 4 मार्च 2025, जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव ने ग्राम पंचायत जाट ने 106.95 लाख लागत की नवनिर्मित रेट्रोफिटिंग नलजल योजना, विधिवत ट्रायलरन अवधि जनवरी 2023 में पूर्ण कर लेने और पिछले दो वर्षो से ग्राम पंचायत द्वारा योजना का संचालन करने के उपरांत भी इस योजना को हस्‍तांतरित नहीं करने पर सरपंच, सचिव को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं। इस संबंध में जारी नोटिस में बताया गया, कि क्‍यों न ? धारा 40 के तहत ग्राम पंचायत जाट के सरपंच के विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जावे। इस संबंध में 5 मार्च को समक्ष में उपस्थित होकर अपना स्‍पष्‍टीकरण प्रस्‍तुत करने के निर्देश सरपंच ग्राम पंचायत जाट श्री लालुराम को दिए गए हैं।

इसके साथ ही ग्राम पंचायत जाट के सचिव श्री प्रेमचंद माली को म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, कि उन्‍हें क्‍यों न ? निलंबित कर, उनके विरूद्ध विभागीय जॉंच संस्थित की जाए। इस संबंध में सचिव श्री माली को 5 मार्च 2025 को समक्ष में उपस्थि‍त होकर, अपना स्‍पष्‍टीकरण प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

================

स्‍वरोजगार योजनाओं में समुदाय विशेष एवं दिव्‍यांग हितग्राहियों के लिए न्‍यूनतम 10-10 प्रतिशत लक्ष्‍य निर्धारित करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

नीमच 4 फरवरी 2025, सभी विभाग शासन द्वारा संचालित स्‍वरोजगार एवं हितग्राही‍मूलक योजनाओं में आगामी वित्‍तीय वर्ष के लिए इसी माह लक्ष्‍यों को निर्धारित कर लें और समुदाय विशेष व दिव्‍यांग हितग्राहियों के लिए न्‍यूनतम 10-10 प्रतिशत लक्ष्‍य तय कर, प्रथम त्रैमास में हितग्राहियों को लाभांवित करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में सभी जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव, ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, सभी एस.डी.एम. एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर्स तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए, कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सेक्‍टर सुपरवाईजर मेम एवं सेम श्रेणी के बच्‍चों को एनआरसी में भर्ती करवाना सुनिश्चित करें। किसी भी एनआरसी में निर्धारित सीटों से कम बच्‍चें ना रहे। एनआरसी से डिस्‍चार्ज होने पर शेष रिक्‍त सीटों पर बच्‍चों को अनिवार्य रूप से भर्ती करवाए। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रतिदिन एनआरसी में भर्ती बच्‍चों की संख्‍या व रिक्‍त सीटों की जानकारी लें और प्रतिदिन बच्‍चों को मैदानी अमले के माध्‍यम से एनआरसी में भर्ती करवाए। उन्‍होने जिला नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे ग्राम पंचायतों के भ्रमण दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें और यह देखे, कि आंगनवाड़ी केंद्रों में दो समय बच्‍चों को नाश्‍ता एवं गर्म पक्‍का भोजन मिल रहा है, या नहीं ? सभी बच्‍चों का टीकाकरण हुआ है या नहीं ? बच्‍चों की उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज संख्‍या के अनुरूप है, या नहीं ? इस संबंध में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने लोक स्‍वा.यां.विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए,कि वे आगामी ग्रीष्‍मकाल में संभावित पेयजल संकट के समाधान के लिए पंचायतवार,ग्रामवार कार्ययोजना बनाकर, एक सप्‍ताह में प्रस्‍तुत करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें,कि ग्रीष्‍मकाल में किसी भी ग्राम में किसी भी कारण से पेयजल संकट उत्‍पन्‍न ना हो।

=====================

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई – 95 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 4 फरवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 95 आवदेकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस मौके जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम श्री संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, सुश्री रश्मि श्रीवास्‍तव एवं श्री चंद्रसिह धार्वे सहित जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

जनसुनवाई में पावटी के शिवलाल धनगर, कोटड़ी ईस्‍तमुरार के श्‍यामदास, रतनपुरा के नानालाल गुर्जर, कुमारियॉं विरान के कुशप्रकाश सैनी, बंगला नं.32 के गोविंद सिह, उम्‍मेदपुरा के दिनेश छीपा, भाटखेड़ा के बगदीराम, आलोरी गरवाड़ा के झुमाबाई, धोकलखेड़ा के रामरतन जाट, चल्‍दू की ललिताबाई, चम्‍पी हरिदास, अड़मालिया के जगदीशदास, अठाना के अशफाक हुसैन, हरनावदा के चांदमल, नगरपालिका नीमच के नरेन्‍द्र कुमार जैन, बंगाली कॉलोनी ग्‍वालटोली नीमच के कमल प्रजापति आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबं‍धी आवेदन प्रस्‍तुत किए।

जनसुनवाई में बरूखेड़ा के देवीलाल माली, अहीर मोहल्‍ला बघाना के राकेश अहीर, मनासा के यश चौहान, बिसलवासकलां के गौवर्धननाथ, ग्‍वालटोली के प्रकाश यादव, लुहारिया जाट के भेरूलाल गुर्जर, मनासा की भगवंती बाई, बघाना की कलाबाई, आंत्री बुजुर्ग के इशाक मोहम्‍मद, गोविंदपुरा के चांदमल, त्रिवेणी नगर मनासा की शीला जाम्‍भुलकर, नई आबादी जमुनियाकलां की सरोजबाई राठौर, धनेरियाकलां की यशोदा जावेरिया, दारू की तुलसीबाई, सेमार्डा के राहुल, कुण्‍ड़ला की गोपालीबाई, रामपुरा के नन्‍दलाल, मो‍ड़ी के गोविंद धनेरिया रोड बघाना की एश्‍वर्या, सिंगोली की मांगीबाई प्रजापत, पिपल्‍यारावजी की दुर्गाबाई, मालखेड़ा के दिनेश धाकड़ ने भी अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई।

===================

आई.टी.आई.डूंगलावदा में युवा संगम कार्यक्रम रोजगार मेला 7 मार्च को

नीमच 4 मार्च 2025, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (डुंगलावदा) नीमच में युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार, अप्रेन्टिसशिप मेला कार्यक्रम 7 मार्च 2025 प्रातः11 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध हैं। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतिया कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित एंव जिले से बाहर की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार, उपलब्ध कराया जावेगा। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तो पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें। आवेदन के लिए अपनी सी.वी., रिज्यूम की कॉपी साथ लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हैं। युवा संगम कार्यक्रम में जो कम्पनी अपनी स्टॉंल लगाना चाहती है, वह मो.न. 9429003300 पर सम्पर्क कर सकती हैं।

=================

जीपीएफ के अन्तिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन व्यवस्था के संबंध में प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

आहरण संवितरण अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

नीमच 4 मार्च 2025, वर्तमान में सामान्य भविष्य निधि के अन्तिम भुगतान के लिए भौतिक व्यवस्था के स्थान पर आई.एफ.एम.आई.एस.सॉफट्‌वेयर पर ई-सामान्य भविष्य निधि के अन्तिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन व्यवस्था 21 फरवरी 2025 से समस्त कोषालयों में लागू की जा रही है।

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला कोषालय नीमच द्वारा कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत की उपस्थि‍ति में सामान्य भविष्य निधि के अन्तिम भुगतान की नवीन ऑनलाईन व्यवस्था के संबंध में ई-दक्ष केंद्र नीमच में सोमवार को दो पारियों में सभी आहंरण वितरण अधिकारियों और स्‍थापना का कार्य संपादित करने वाले लेखा कर्मचारियों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न हुआ।

इस प्रशिक्षण में आई.एफ.एम.आई.एस. पोर्टल के माध्‍यम से ई-सामान्य भविष्य निधि के अन्तिम भुगतान की व्यवस्था, की सम्‍पूर्ण ऑनलाईन व्यवस्था के बारे में विस्‍तार से बताया गया। प्रशिक्षण में बताया गया, कि शासकीय सेवक सेवानिवृत्त के 4 माह पूर्व सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान हेतु आई.एफ.एम.आई.एस. में ऑनलाईन आवेदन करेगा। यह आवेदन स्वयं के लॉगिन से या विशेष परिस्थिति में आहरण एवं संवतिरण अधिकारी कार्यालय द्वारा (वेरिफायर लॉगिन) On-Behalf सुविधा का उपयोग कर किया जा सकेगा। दिवगंत तथा सेवानिवृत्त शासकीय सेवक की स्थिति में आहरण एवं संवतिरण अधिकारी कार्यालय द्वारा (वेरिफायर लॉगिन) On-Behalf सुविधा का उपयोग करते हुए ऑनलाईन आवेदन प्रेषित किया जावेगा। ऑनलाईन आवेदन के साथ जीपीएफ पासबुक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों (फॉर्म शैड्‌युअल V, सम्पूर्ण सेवाकाल में लिये गये पार्ट फायनल सूची, सा.भ.नि. पासबुक के प्रत्येक पृष्ठ की सुस्पष्ट प्रति) अधिकतम 2MB में स्कैन कर प्रकरण के साथ ऑनलाईन महालेखाकार कार्यालय को प्रेषित किया जायेगा।

प्रशिक्षण में आहरण संवितरण अधिकारियों को जानकारी दी गई, कि जीपीएफ के अंतिम भुगतान का प्रकरण ऑनलाईन प्रेषित करने के उपरांत महालेखाकार द्वारा परीक्षण उपरांत ई-प्राधिकार पत्र ई-हस्ताक्षर से जारी कर सीधे संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। जिससे कि अविलम्ब भुगतान की कार्यवाही की जा सकेगी। 21 फरवरी 2025 से नवीन ओनलाईन व्यवस्था लागू होने के फलस्वरूप समस्त भविष्य निधि के अन्तिम भुगतान उक्त दिनांक के पश्चात् भौतिक रूप से नहीं किये जाकर अनिवार्य रूप से ऑनलाईन व्यवस्था अन्तर्गत ही प्रेषित किये जाएगें।

इस नवीन प्रक्रिया के संबंध में समस्त आहरण एवं संवतिरण अधिकारी एवं संबंधित स्थापना/लेखा प्रभारी कर्मचारी हेतु ई-दक्ष में अभिलेखो के स्कैन करने एवं ऑनलाईन प्रोसेस के संबंध में अवगत कराने के लिए ई-दक्ष केंद्र नीमच में 03 मार्च 2025 को दो पारी में आयोजित प्रशिक्षण में जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारी एवं उनके कार्यालयों के स्‍थापना एवं लेखा प्रभारी कर्मचारियों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया।

==========

किसान भाई गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन करवाये

नीमच 4 मार्च 2025, जिले के किसान बंधुओं को सूचित किया गया है, कि रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के लिए जिले में किसान पंजीयन अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई हैं। जिले में 20 उपार्जन केंद्रों की स्‍थापना की गई हैं। उपार्जन नीति अनुसार जिले में गेहूं खरीदी 15 मार्च से 5 मई 2025 तक सप्‍ताह में सोमवार से शुक्रवार तक खरीदी अवधि निर्धारित की गई है। किसान बंधु अपने-अपने नजदीकी केंद्रों तथा कॉमन सर्विस सेंटर, एमपीलाईन कियोस्‍क पर जाकर अधिक से अधिक पंजीयन कराकर स्‍लॉट बुक कर उपज विक्रय कर सकते हैं।

===========

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}