खड़ावदा स्कूल में फेल होने के डर से 11वी के 4 छात्रों ने परीक्षा की कॉपियां चुराई, कुँए में फेंकी, गरोठ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया

/////////////////////
खड़ावदा स्कूल में फेल होने के डर से 11वी के 4 छात्रों ने परीक्षा की कॉपियां चुराई, कुँए में फेंकी, गरोठ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया
गरोठ –
मंदसौर के खड़ावदा स्कूल में फेल होने के डर से 11वी के 4 छात्रों ने परीक्षा की कॉपियां चुराई,दूसरे स्कूल सीएम राइज विद्यालय चंदवासा की निकली तो कुँए में फेंकी, गरोठ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।11वी के 4 छात्रों ने अपने ही स्कूल से परीक्षा की कॉपियां चोरी कर ली,साथ में कम्प्यूटर के की-बोर्ड, मॉनिटर अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री भी चोरी की गई।जब छात्रों ने कॉपियां देखी तो वे दूसरे स्कूल की निकली,इससे इनके मंसूबों पर पानी फिर गया,किसी को पता नही चले,इसके लिए कॉपियां को कुँए में फेंक दी,पुलिस ने 4 नाबालिग पर प्रकरण दर्ज किया। स्कूल प्रभारी प्राचार्य ने 28 फरवरी को पुलिस को शिकायत की थी,इसमें बताया था कि 27 फरवरी की रात में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड़ावदा के परीक्षा विभाग के कक्ष खिड़कियों के वेंटिलेशन से अज्ञात बदमाश अंदर घुस गए और चोरी करके चले गए। p2c