मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 04 मार्च 2025 मंगलवार

///////////////////////////////

प्रज्ञा सेल्स कॉरपोरेशन का उर्वरक लाइसेंस निलंबित

रतलाम 03 मार्च 2025/ उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के उल्लंघन के प्रकरण में उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग तथा लाइसेंस अथॉरिटी श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा कार्रवाई की गई है। उपसंचालक द्वारा मेसर्स प्रज्ञा सेल्स कॉरपोरेशन फ्रीगंज रोड रतलाम का उर्वरक लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

जारी आदेश में बताया गया है कि विगत 13 फरवरी को अधिकारियों द्वारा गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में पाई गई कमियों त्रुटियों के संबंध में जारी कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर संतोष प्रद नहीं पाया गया। गोदाम से उर्वरक निर्माता श्रीराम फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स निर्मित यूरिया का ट्रक नंबर एमपी 09hg5455 में 560 बैग कुल 25.20 मेट्रिक टन, ट्रक नंबर एमपी 09hg1604 में 630 बैग कुल 28.2 35 मेट्रिक टन तथा ट्रक नंबर एमपी 13ho0319 में 600 बैग कुल 2700 मेट्रिक टन अवैध भंडारण पाया गया जो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का उल्लंघन किया जाना सिद्ध होता है। साथ ही थोक उर्वरक लाइसेंस में उक्त कंपनी श्रीराम फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स का अधिकार पत्र इंद्राज नहीं पाया गया।

निरीक्षण के समय उर्वरक निर्माता ओस्तवाल फास्फेट निर्मित अमोनियम सल्फेट मात्रा 425 बैग भौतिक सत्यापन पर पाए गए जबकि पीओएस मशीन में उक्त अमोनियम सल्फेट 400 बैग पाए गए हैं जो कि 25 बैग कम का अंतर पाया गया तथा उर्वरक निर्माता कृष्णा फास्केम निर्मित 20:20:013 मात्रा 240 बैग़ भौतिक सत्यापन पर पाए गए जबकि पीओएस मशीन में उक्त 20:20:0:13 उर्वरक 245 बेग पाए गए जो कि पांच बैग अधिक का अंतर पाया गया। इसी प्रकार ओस्तवाल फास्फेट निर्मित एस एस पी मात्रा 106 बैग भौतिक सत्यापन पर पाए गए जबकि पीओएस मशीन में उक्त एसएसपी 140 बेग पाए गए जो कि 34 बैग अधिक का अंतर पाया गया जो उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 का उल्लंघन सिद्ध होता है।

=================

ई-उपार्जन पोर्टल पर चना, सरसों एवं मसूर फसल के पंजीयन के सात दिवस शेष

रतलाम 03 मार्च 2025/ जिले के किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर रबी मौसम 2024-25 में चना, मसूर एवं सरसों फसल के पंजीयन हेतु सात दिवस शेष हैं। किसान भाइयों से अपील की जाती है कि नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर पंजीयन करवाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि किसान चना, सरसों एवं मसूर फसल का पंजीयन ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्रों, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों तथा सहकारी समितियों, सहकारी विपण संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र एवं एमपी किसन एप आदि पर पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था है। चना, सरसों एवं मसूर फसल का पंजीयन जिले के निर्धारित 58 पंजीयन केन्द्रों पर कार्यालयीन समय में ई-उपार्जन पोर्टल पर निःशुल्क करवा सकते हैं।

किसान के विगत वर्ष के पंजीयन में उल्लेखित आधार नम्बर, बैंक खाता, मोबाइल नम्बर में किसी प्रकार के परिवर्तन, संशोधन की आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेज प्रमाण स्वरुप पंजीयन केन्द्र पर लाना होंगे। जिन किसानों द्वारा विगत रबी एवं खरीफ में पंजीयन नहीं कराया था एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर उनका डाटाबेस उपलब्ध नहीं है, ऐसे किसान को समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, मोबाइल नम्बर तथा निर्धारित प्रारुप में आवेदन पंजीयन केन्द्र को उपलब्ध कराना होगा। किसान भाई अनिवार्य रुप से अंतिम तिथि 10 मार्च तक पंजीयन करवाएं।

=================

एम.पी. ट्रांसको में आज मनाया जायेगा लाइनमैन दिवस

रतलाम 03 मार्च 2025/ प्रत्येक मौसम की विषम से विषम परिस्थितियों और दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में मध्यप्रदेश की 44 हजार सर्किट कि.मी. से अधिक की अतिउच्च दाब ट्रांसमिशन लाइनों एवं 416 अति उच्च्दाब सबस्टेशनों से भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले पावर सेक्टर की महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन के योगदान को मान्यता देकर आदर-भावना प्रकट करने मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) में 04 मार्च को लाइनमैन दिवस मनाया गया।

इसके तहत रतलाम सहित एम.पी. ट्रांसको के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर लाइनमैनों को सम्मानित किया जायेगा एवं ट्रांसमिशन लाइन एवं सबस्टेशनों में जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य के साथ मेंटेनेंस कार्य करने हेतु सुरक्षा शपथ दिलाई जायेगी। रतलाम में अति. मुख्य अभियंता श्री आर.के. अग्रवाल की उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा। मुख्यालय जबलपुर में ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. श्री सुनील तिवारी की उपस्थिति में लाइनमैनों को सम्मानित किया जायेगा।

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 04 मेंटेनेंस कार्मिक भारत पर्यावस केन्द्र दिल्ली में आयोजित लाइनमैन दिवस 2025 में कंपनी का प्रतिनिधत्व करेंगे। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर पावर सेक्टर के अग्रिम पंक्ति के मेंटेनेंस कार्मिकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा। एम.पी. ट्रांसको के भोपाल से सहायक अभियंता श्री अंकित मेहरोलिया एवं जबलपुर से मेंटेनेंसकर्मी श्री कमलेश कुमार रंजन, इटारसी से श्री दीपक कोरी एवं माहिदपुर से श्री मानसिंह शामिल है।

==================

प्रकरण निर्णय के लिए श्रम न्यायालय को सौपा

रतलाम 03 मार्च 2025/ अपर आयुक्त मध्यप्रदेश इंदौर ने प्रबंधन जयंत विटामिन लिमिटेड रतलाम तथा आवेदक मोहम्मद असलम रतलाम के मध्य औद्योगिक विवाद पाए जाने पर प्रकरण निर्णय के लिए श्रम न्यायालय रतलाम को सौपा है। इसी प्रकार प्रबंधन जयंत विटामिंस लिमिटेड रतलाम तथा आवेदक रविंद्र कुमार दवे रतलाम के मध्य औद्योगिक विवाद विद्यमान पाए जाने पर निर्णय के लिए श्रम न्यायालय रतलाम को सौपा है।

=================

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में जिलों को मिला 24 हजार से अधिक आवासों का अतिरिक्त आवंटन

हितग्राही चयन के लिए सम्मेलनों का सिलसिला जारी

किसी भी व्यक्ति द्वारा राशि की मांग पर कंट्रोल रूम को सूचित करें

रतलाम 03 मार्च 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिले में हितग्राही चयन के लिए सम्मेलनों का सिलसिला 3 मार्च से जारी है। जिले को वर्ष 2024-25 के लिए 24066 आवासों का अतिरिक्त आवंटन प्राप्त हुआ है। आवासों के हितग्राही चयन हेतु जिले की सभी ग्राम पंचायतों में हितग्राही सम्मेलन 3 मार्च से प्रारंभ है। सम्मेलन 5 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन में सभी की सहमति से पारदर्शी तरीके से ग्रामसभा द्वारा आवास के लिए हितग्राही का चयन किया जा रहा है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवासों के लिए निष्पक्ष रूप से पारदर्शी तरीके से हितग्राही चयन किया जा रहा है इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति द्वारा राशि की मांग की जाती है तो उसकी शिकायत 07412181 पर की जा सकती है उस व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास के लिए जारी हितग्राही सम्मेलनों में आवास प्लस सर्वे की प्रतीक्षा सूची जो पूर्व से सूचना पटल पर चस्पा की जा चुकी है, उनमें से कौन पात्र है, कौन अपात्र है, पात्र पाए जाने पर क्या दस्तावेज आवश्यक है। आवेदन की प्रक्रिया में क्या कमी है, इससे सभी को अवगत कराया जा रहा है। हितग्राही सम्मेलनों की सूचना ग्रामीणों को डोंडी पिटवाकर प्रचार-प्रसार करके एवं आमंत्रित करके दी जा रही है। उपस्थित व्यक्तियों के समक्ष ग्राम पंचायत को प्राप्त लक्ष्य को वर्गवार स्पष्ट किया जा रहा है। पात्रता तथा पात्रता के नियमों से अवगत कराया जा रहा है।

बताया गया है कि आवास के संबंध में हितग्राही की पात्रता पर संदेह होने तथा अपात्र हितग्राही को अपने पात्र होने के पक्ष में दस्तावेज प्रस्तुत करके पात्रता का पुनः निर्धारण किया जाने के लिए दावा प्रस्तुत करने हेतु 6 मार्च तक का समय प्रदान किया जाएगा। ग्राम पंचायत से प्रस्तावित सूची सरपंच, उपसरपंच, सचिव, रोजगार सहायक तथा क्लस्टर प्रभारी के संयुक्त हस्ताक्षर से जनपद पंचायत को 7 मार्च को प्रेषित की जाएगी। आगामी 8 तथा 9 मार्च को हितग्राही का आवास पोर्टल पर पंजीयन करने की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी।

================

नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को

रतलाम 03 मार्च 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को किया जाएगा।

===================

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम 03 मार्च 2025/ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना कार्पोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कम्पनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर योजनापरक बनाना है।

प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था श्री यू.पी अहिरवार ने बताया कि इस योजना के तहत ऐसे युवा पात्र जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य है तथा शैक्षणिक योग्यता 10 या उससे उच्च है, इंटर्नशिप प्रारम्भ होने पर एकमुश्त 6 हजार रुपए एवं इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाईपेंड दिया जाएगा। योजना का पायलट राउण्ड एक 15 नवम्बर को समाप्त हो चुका है एवं योजना के राउण्ड 2 के अन्तर्गत पंजीयन एवं आवेदन 12 फरवरी से प्रारम्भ हो चुके हैं, जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है। योजना में पात्र युवा https/pmintership. mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं।

==============

रबी विपणन के लिए अनुविभाग स्तर पर समिति गठित

रतलाम 03 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित कराने की दृश्टि से रबी विपण वर्ष के लिए अनुविभाग स्तर पर उपार्जन समिति का गठन किया गया है।

गठित समिति में रतलाम शहर, रतलाम, ग्रामीण, जावरा, आलोट तथा सैलाना हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी (कृषि), शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक, गोदाम प्रभारी म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन, गोदाम प्रभारी म.प्र. वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक कार्पोरेशन तथा सचिव कृषि उपज मण्डी को सदस्य बनाया गया है। समिति में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सदस्य सचिव मनोनीत किया गया है।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}