आध्यात्ममंदसौरमध्यप्रदेश

राष्ट्रसंत कमलमुनिजी कमलेश का श्री गुर्जर के निवास पर हुआ पदार्पण, धर्मसभा का हुआ आयोजन,

======================

मंदसौर में गौशाला निर्माण के लिये 7 लाख रू. की राशि की दानदाताओं ने घोषणा की

मन्दसौर। हम प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण की चिंता करे। गाय व अन्य पशु पक्षी इसी पर्यावरण के अंग है यदि गाय व पशु पक्षी बचेंगे तो पर्यावरण बचेगा। केवल गौमाता की बात करने से कुछ नहीं होगा, गौमाता की सेवा व उसका संरक्षण करना पड़ेगा और गौमाता के लिये गौशाला में व्यवस्थायें करनी होगी तभी सही अर्थों में गौ सेवा होगी। हम मंदिर में नंदी की पूजा करे और घर में गाय आने पर उसे भगाये यह उचित नहीं है। गाय की सेवा करे, गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। इसलिये उसे छोड़कर विचरण के लिये इधर उधर न छोड़े।

उक्त उद्गार राष्ट्रसंत श्री कमलमुनिजी कमलेश ने गुरूवार को भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर के लालघाटी स्थित निवास पर प्रवचन देते हुए कहे। संतश्री के संतमंडल सहित श्री गुर्जर के निवास पर आगमन पर हुआ जहां विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ। यहां संतश्री ने कहा कि यदि मंदसौर में गौशाला खुलेगी तो गाय सड़कों पर नहीं बल्कि गौशाला में मिलेगी। मंदसौर में गौशाला बने इसकी जिम्मेदारी मैं बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री सिसौदिया व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर को देता हूॅ वे जनभागीदारी से योग्य स्थान का चयन कर गौशाला प्रारभ करे। धर्मसभा में सैनिकों के त्याग व भारत भूमि की महत्ता को समझने का भी आव्हान किया और भारत सरकार के द्वारा तुर्की में आये भूकम्प में सहायता देने पर भारत सरकार की सराहना की। धर्मसभा में संतश्री को आदर की चादर भी भेंट की गई।

धर्मसभा में संत श्री कमलमुनिजी की प्रेरणा से मंदसौर में गौशाला निर्माण का संकल्प व्यक्त किया गया। गौशाला निर्माण के लिये योग्य भूमि का चयन किया जायेगा और वहां गौशाला प्रारंभ की जायेगी। गौशाला निर्माण के लिये धर्मसभा में दानदाताओं ने राशि देने की बढ़चढ़कर घोषणाएं की । राष्ट्रसंत कमलेश मुनि कमलेश की प्रेरणा से लगभग 7 लाख रू. की दानराशि की घोषणाएं हुई। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने जनभागीदारी मद से इतनी ही राशि शासन से दिलाने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व राष्ट्रसंत कमलमुनिजी व उनके साथ पधारे संतगणों की लालघाटी में अगवानी श्री बंशीलाल गुर्जर व गणमान्य नागरिकों द्वारा की गई।

स्वागत उद्बोधन देते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि संतश्री कमलमुनिजी के प्रयासों से मंदसौर जिले में गौसेवा के प्रति नई चेतना आई है। आपका पूरा जीवन सेवा व परमार्थ के कार्य विशेषकर गौसेवा के लिये समर्पित है। आज आपका हमारे निवास पर आगमन होना मेरे परिवार के लिये गौरव की बात है। आपके आशीर्वाद से हमें और हमारे नगर के सभी नागरिकों को सेवा के लिये नई ऊर्जा मिलेगी।

विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि कमलमुनिजी के प्रयासों एवं उनकी प्रेरणा से पूरे मंदसौर जिले में कई गौशालाएं प्रारंभ हुई है। आपका आशीर्वाद हमें सेवा के लिये नई ऊर्जा देता है। आपसे मंदसौर विधानसभा की विकास यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रुख कर रही है। हमें आप आशीर्वाद देने पधारे यह हमारे लिये ही नहीं बल्कि सकरार के लिये गौरव की बात होगी।

इनका किया स्वागत- धर्मसभा के प्रारंभ बंशीलाल गुर्जर, रमादेवी गुर्जर, हितेश गुर्जर व राजेश गुर्जर के द्वारा धर्मसभा में पधारे विशिष्ठजनों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। धर्मसभा में विधायक श्री सिसौदिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मदनलाल राठौर, राजेन्द्र सुराना, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, धर्मगुरू शिवकरण प्रधान, योगगुरू सुरेन्द्र जैन, मण्डल अध्यक्ष ईश्वरसिंह पंवार, अरविन्द सारस्वत समाजसेवी अनिल गुप्ता, नाहरूभाई मेव, सत्यनारायण सोमानी, हिम्मत डांगी, रफत पयामी, गोपालकृष्ण पाटील, निर्मला गुप्ता, दृष्टानंद नैनवानी, सूरजमल गर्ग चाचाजी, धीरज पाटीदार आदि का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन गौशाला डायरेक्टर व पत्रकार संजय लोढ़ा व विजय खटोड़ ने किया एवं आभार राजेश गुर्जर ने माना। धर्मसभा में बड़ी संख्या में मंदसौर नगर व उसके आसपास के क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए।

संजय भाटी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}