100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम असावती, निरोगी काया अभियान शिविर गाव गांव तक पहुंचा

100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम असावती, निरोगी काया अभियान शिविर गाव गांव तक पहुंचा
बडवन @निरोगी काया अभियान शिविर गाव गांव तक पहुंचा 2 मार्च को निक्षय शिविर के अंतर्गत कलेक्टर के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा जीएस चौहान साहब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चन्दरसिह सौलकी एवं जिला क्षय अधिकारी डा आरके द्विवेदी साहब डा मनीष दानगढ के सानिध्य में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम असावती ग्राम बावड़ी खेड़ा ब्लॉक मेलखेड़ा तहसील शामगढ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चलती भूख नहीं लगना वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं जांच जरूर करवाना है खंखार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है।
भारत सरकार एवं मध्यम प्रदेश सरकार के सहयोग से निरोगी काया अभियान 20 फरवरी से 31 मार्च 2025तक चलाया जा रहा है इस अभियान में सभी माता बहने बुजुर्ग की 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी की जांच फी में की जा रही है साथ में दवाईयां भी निशुल्क दी जा रही है नान एल्कोहोलिक फेटी लिवर डिसीज एवं सुगर की जांच एवं ब्लड प्रेशर की जांच की जा रही है आप सभी लोग जांच जरूर करवाए कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वास्थ्य विभाग की और से सुपरवाइजर नवीन सैठीया सी एच ओ एस टी एस ए एन एम
आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी उपस्थितथे एवं गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे