
शिक्षिका कल्पना सिसोदिया के सेवा निवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय एकीकृत कन्या माध्यमिक विद्यालय ताल की शिक्षिका कल्पना सिसौदिया की सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। संकुल प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, प्रमोद भट्ट, शिक्षाविद् शंकर लाल शर्मा,पी.एन.दीक्षित, सरोज शर्मा अतिथि थे।
अतिथि एवं सभी वक्ताओं ने श्रीमती सिसौदिया के कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की।41 वर्ष के सेवाकाल में श्रीमती सिसौदिया नेगरुन, अजनोद (इंदौर), मुंडलाकला में भी अपनी सेवाएं प्रदान की।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ। स्वागत भाषण प्रधानाध्यापिका पी आर मसीह ने दिया। सेवानिवृत शिक्षक मांगीलाल गेहलोत,हाजी सरफराज खान पठान, भानु प्रताप शुक्ला,विजय शर्मा, रामप्रसाद धाकड़,राजू खान, परसराम कापड़िया, लक्ष्मण परमार,संजय बैरागी, कैलाश वर्मा, सत्यनारायण राठौड़, राजेश शर्मा, कीर्ति मुखिया, वंदना पंड्या, इंदिरा चतुर्वेदी,अशोक पाठक, राजेश कुमावत, अशोक शर्मा, राधेश्याम बैरागी,किरण पाठक, प्रतिभा सोनी, नसरीन खान, कोसर खानम, बी.एल. चौहान, सीताराम सूर्यवंशी, जुझार सिंह सिसोदिया आदि ने उनका स्वागत किया। विद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया। आभार प्रतिभा सोनी ने माना। कार्यक्रम के बाद सामुहिक भोजन पश्चात श्रीमती सिसौदिया को उनके निवास स्थान तक चल समारोह के साथ ले जाया गया।