भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलामल्हारगढ़
चौमुखेश्वर महादेव मंदिर पर महाप्रसादी(भण्डारा) सम्पन्न

चौमुखेश्वर महादेव मंदिर पर महाप्रसादी(भण्डारा) सम्पन्न
मल्हारगढ़(गोपाल मालेचा) / नगर के मध्य वार्ड न.13 में स्थित श्री चौमुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर कई आयोजन होते है जिसमे भोले बाबा का महाभिषेक, महायज्ञ, विशाल शोभायात्रा, महाआरती ओर महाप्रसादी (भण्डारा) का आयोजन किया जाता हैं । महाशिवरात्रि पर कई आयोजन सम्पन हुए । 28 फरवरी को विशाल महाप्रसादी (भण्डारा) का आयोजन सुबह 11 बजे से शुरू हुई जो देर शाम जारी रही । इस महाप्रसादी में चौमुखेश्वर महादेव मंदिर के समिति सदस्यो व क्षेत्र के महानुभावो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । इस दौरान मंदिर समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।