बोले बाबा कि शाही सवारी निकली नगर भ्रमण पर भक्त जनो ने बाबा के दर्शन किए

बोले बाबा कि शाही सवारी निकली नगर भ्रमण पर भक्त जनो ने बाबा के दर्शन किए
भावगढ़ – प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बडे ही धुमधाम से भोले बाबा कि निकली गांव में शाही सवारी बुधवार शाम 5 बजे निलकण्ठ महादेव मंदिर से जुलूस प्रारम्भ हुआ बोले बाबा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया सभी भक्तों ने अपने अपने घरों के सामने बोले बाबा कि पुजा अर्चना कि काफी संख्या में भक्त जन जुलूस में उपस्थित रहे साथ ही भजनों पर नृत्य भी किया सुरक्षा कि दृष्टि से भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह पर बैरिगेट लगाए गए जुलूस निलकण्ठ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर गणेश चोक छोटी पुल नान्दवेल रोड़ मेन बस स्टैंड सदर बाजार बड़े गेट होकर जुलूस पुलिस कानोली में स्थित महादेव मंदिर पहुंचा वहां पर पुलिस प्रशासन एवं गांव के नागरिक गणो द्वारा आरती कर प्रसाद वितरण कि गई तत् पश्चात जुलूस चुपना बाय पास मन्दसौर रोड़ शितला माता चोक आजाद मोहल्ले में होकर निलकण्ठ महादेव मंदिर पहुंचा वहां पर महा आरती कर प्रसाद वितरण कि गई ओर जुलूस का समापन किया गया।