शक्कर खेड़ी जागीर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाजखेड़ी द्वारा निशुल्क आयुर्वेद रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया!

शक्कर खेड़ी जागीर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाजखेड़ी द्वारा निशुल्क आयुर्वेद रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया
संस्कार दर्शन_ राहुल रत्नावत
जिला आयुष अधिकारी डॉ कमलेश धनोतिया के आदेशानुसार चिकित्सा विहिन क्षेत्रों ग्राम पंचायत शक्करखेड़ी (जागीर) में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाजखेड़ी द्वारा निशुल्क आयुर्वेद रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत शक्करखेड़ी जागीर के सरपंच श्री शंभुलाल दायमा व उप सरपंच विश्वप्रताप सिंह राठौर व सचिव श्री दशरथ द्वारा विधिवत भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पूजन अर्चन माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
उसके पश्चात नवनियुक्त आयुर्वेद के चिकित्सा अधिकारी AMO डॉ पंकज डाभी द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों का स्वागत कर स्वागत के पश्चात शिविर प्रारंभ हुआ शिविर में आए हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी AMO डॉ पंकज डाभी व CAMO डॉ सर्वेश जैन द्वारा किया गया व नि:शुल्क आयुर्वेद औषधि वितरण श्री नंदकिशोर पंवार व कृष्ण कुमार गोरखेड़े द्वारा वितरित की गई, तथा शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता का सहयोग से सराहनीय रहा।
शिविर में स्वस्थ रहने के लिए आहार विहार के विषय में जानकारी दी गई, साथ ही ” आयुष आपके द्वार ” व विभाग की योजना कि जानकारी दी गयी । जिसमे पुरुष संख्या – 70महिला संख्या – 28बालक – 01कन्या – 06कुल लाभार्थियों की संख्या :- 105 रही।उक्त जानकारी आयुर्वेद औषधि केन्द्र बाजखेड़ी श्री कृष्ण कुमार गौरखेड़े द्वारा दिए गए!