जल जीवन मिशन की एक दिवसीय लेखा संधारण प्रशिक्षण कार्यशाला हुई संपन्न

जल जीवन मिशन की एक दिवसीय लेखा संधारण प्रशिक्षण कार्यशाला हुई संपन्न
बापुलाल डांगी/संस्कार दर्शन
जल जीवन मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश जल निगम के परियोजना क्रियान्वयन इकाई नीमच की सहायक संस्था कम्युनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन प्रोग्राम (CAMP) द्वारा गाँधी सागर – 2 समूह जल प्रदाय योजना के तहत विकासखंड – मंदसौर के संकूल – धमनार में समितियों के एक दिवसीय लेखा संधारण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि धमनार ग्राम पंचायत के सरपंच रामेश्वर (दादु) पापोंडीया ने सर्वप्रथम सरस्वती पूजन माल्यार्पण किया एवं कार्यशाला आरंभ हुई। जिसमें धमनार संकूल के सभी 20 ग्राम पंचायत सरपंच सचिव, समिति अध्यक्ष, एवं वीं डब्ल्यु एस सी (vwsc) अध्यक्ष, आई एस ए (ISA) से परियोजना प्रबंधक यशस्वी उप्पल , एवं सम्मिलित ग्रामों के कम्युनिटी मोबिलाइजर आरु चरेड एवं साथी उपस्थित रहे।
रिसोर्स पर्सन श्री रामेश्वर धाकड़ ने ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों को लेखा संधारण हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया , एवम् आगामी समय में परियोजना के संचालन संधारण एवं संरक्षण हेतु उनके द्वारा उचित सुझाव दिए गए एवं उपस्थित सरपंचों ने जल जीवन मिशन योजना में आने वाली समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जिसमें प्रमुख समस्या आबादी क्षेत्र में पाइप लाइन डालने के बाद आर सी सी नहीं करने, पाइप लाइन चैक नहीं करने, कार्य का गुणवत्तापूर्ण नहीं होने की समस्याओं को बताया तो परियोजना प्रबंधक यशस्वी उप्पल ने उक्त समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों को बताकर समस्याओं के समाधान करने को कहा।