नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 फरवरी 2025 बुधवार

//////////////////////////////////

सरवानिया महाराज से आई गाय का किया रेस्क्यू

बजरंग दल के प्रखंड गोरक्षा प्रमुख सूरज  ग्वाला ने सरवानिया महाराज से आई गाय जो कि कैंसर से पीड़ित थी उस गाय को गोधाम बालाजी से वाहन की सुविधा उपलब्ध करके जिला पशु चिकित्सालय ले जाया गया एवं वहॉं पर पशु चिकित्सक धाकड़  को अवगत कराया एवं उन्होंने गाय का प्राथमिक उपचार किया और आश्वासन देते हुए कहा कि दो-तीन दिन में इस गाय का कैंसर का ऑपरेशन करेंगे मेरा उन सभी गाय मालिकों से निवेदन है कि कृपया कर मानवता रखे इस तरह अपनी गाय माता को बुरे समय में छोड़े ना उनका साथ दे उनको अकेला महसूस न होने दे एवं उनका इलाज कराए यू उन्हें पीठ ना दिखाए वह बचपन से अपना भरण पोषण करती है और आप उसकी बीमारी में उसका साथ छोड देते हो जिसमें नीमच के गौ रक्षक सभी भाइयों का सहयोग रहा अरुण वर्मा, कुंदन रघुवंशी , बबलू पाटीदार, छोटू ग्वाला, आदित्य सोनी, गोविंद वर्मा ,भावेश वर्मा, धीरज बैरागी ,कलूआ ग्वाला एवं अन्य साथी उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी जिला गौरक्षा प्रमुख जगदीश नागर ने दी

==========

जिला स्‍तरीय जल एवं स्‍वच्‍छता मिशन की बैठक में गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति की समीक्षा सम्‍पन्‍न

नीमच 25 फरवरी 2025, जिला स्‍तरीय जल एवं स्‍वच्‍छता मिशन की बैठक मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता एवं जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा तथा जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में गांधी सागर-2 समूह जल प्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा की गई।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, महाप्रबंधक श्री जितेन्‍द्र सिह राणावत एवं लो.स्‍वा.या.वि.के कार्यपालन यंत्री श्री एस.सी.जलोनिया, डीबीएल के प्रबंधक श्री सुनील सिह तोमर व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

ग्रामीणों को ग्रीष्‍मकाल में पेयजल आपूर्ति में कोई समस्‍या ना हो-श्री सखलेचा

बैठक में जावद क्षेत्र के विधायक श्री सखलेचा ने जल निगम के महाप्रबंधक व अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा, कि आगामी ग्रीष्‍मकाल में किसी भी गांव में पेयजल आपूर्ति में ग्रामीणों को कोई समस्‍या ना हो। जल जीवन मिशन के कार्य के तहत नई पाईप लाईन बिछाने और पुराने पाईप लाईनों को डिस्‍केक्‍नेक्‍ट करने की वजह से पेयजल आपूर्ति व्‍यवस्‍था में किसी भी गांव में कोई समस्‍या ना आए।यह निर्माण ऐजेंसी सुनिश्चित करें। उन्‍होने जल निगम द्वारा गांधी सागर समूह-2 जल प्रदाय योजना के कार्यो के लिए सड़कों की खुदाई और रेस्‍टोरेशन के कार्य में तेजी लाने और गुणवत्‍ता में सुधार का सुझाव दिया।

बैठक में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान ने सरपंच, सचिवों के माध्‍यम से रोड रेस्‍टोरेशन का कार्य करवाने का भी सुझाव दिया।

टीमें बढ़ाकर रोड रेस्‍ट्रोरेशन का गुणवत्‍तापूर्ण कार्य तेजी से पूर्ण करें- कलेक्‍टर

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने बैठक में जल निगम के महाप्रबंधक को रोड रेस्‍ट्रोरेशन का गुणवत्‍तापूर्ण कार्य, तेजी से पूरा करवाने और वर्तमान में लगी 32 टीमों को बढाकर 60 टीमे रेस्‍ट्रोरेशन कार्य में लगाने के निर्देश दिए और संपूर्ण जिले में शेष रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य 30 मार्च के पूर्व पूरा करवाने के भी सख्‍त निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सरपंचों से चर्चा कर, रोड रेस्‍ट्रोरेशन कार्य में उनका भी सहयोग लेने के निर्देश डीबीएल को दिए।

कोई भी आंगनवाडी एवं स्‍कूल भवन नल कनेक्‍शन से नहीं छूटे- कलेक्‍टर

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए कि हर घर नल से जल प्रदाय योजना के तहत हर एक आंगनवाडी केंद्र एवं स्‍कूल में नल कनेक्‍शन देकर शुद्ध जल प्रदाय किया जाना है। कोई भी स्‍कूल आंगनवाडी केंद्र नल कनेक्‍शन से छूटे नहीं। कलेक्‍टर ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे यह जानकारी प्राप्‍त कर प्रस्‍तुत करे, कि कोई आंगनवाडी स्‍कूल नल कनेक्‍शन से छूटा तो नहीं है।

बैठक में कलेक्‍टर ने सरपंच, सचिवों की बैठक कर उनसे रोड रेस्‍ट्रोरेशन कार्य, पेयजल प्रदाय, नल पाईप लाईन से छूटे हए गांव, मजरे, टोले, आंगनवाड़ी स्‍कूलों में नल कनेक्‍शन एवं ग्रीष्‍मकाल में संभावित पेयजल समस्‍या से संबंधित जानकारी संकलित करने के जनपद सीईओ को निर्देश दिए।

जिले में एक लाख 53 हजार से अधिक घरेलु नल कनेक्‍शन दिए

बैठक में गांधी सागर समूह जलप्रदाय योजना के कार्यो की प्रगति की समीक्षा में बताया गया, कि इस योजना के तहत अब तक एक लाख 53 हजार 950 घरेलु नल कनेक्‍शन दिए गए है। 4081 कि.मी. लंबी जल वितरण पाईप लाईन बिछाई जा चूकी हैं। 678 कि.मी. जल वितरण पाईप लाईन बिछाने का कार्य तेजी से जारी है। जिले में अब तक 536.84 कि.मी.रोड रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष 319 कि.मी. रेस्‍ट्रोरेशन कार्य में 32 टीमें प्रतिदिन कार्यरत है। इस योजना का 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो गया हैं। शेष रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य टीमे बढाकर पूर्ण कर किया जाएगा।

=================

सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण में सभी जिला अधिकारियों का अच्‍छा प्रदर्शन रहा है- श्री चंद्रा

समय–सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर ने कहा

नीमच 25 फरवरी 2025,जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों, जनसमस्‍याओं के निराकरण एवं सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में नीमच जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने अच्‍छा कार्य करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। परिणाम स्‍वरूप नीमच जिला ए ग्रेड हांसिल कर, प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल हो सका है। सभी जिला अधिकारी भविष्‍य में भी जनसुनवाई एवं सीएम हेल्‍पलाईन में ऐसा ही उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करते रहे। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, एसडीएम नीमच, जावद, मनासा एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने जनसुनवाई एवं सीएम हेल्‍पलाईन में किए गए कार्यो के लिए सभी जिला अधिकारियों और एडीएम, तीनों एसडीएम को बधाई भी दी। कलेक्‍टर ने पंख अभियान के ग्राम नोडल अधिकारियों से ग्राम भ्रमण की जानकारी ली और आंगनवाडियों में दो समय नाश्‍ता एवं भोजन वितरण के बारे में पूंछा। उन्‍होने आंगनवाडी में दर्ज बच्‍चों की तुलना में उपस्थित बच्‍चों की संख्‍या और आंगनवाडी केंद्र के समय पर खुलने की जानकारी भी ली। कलेक्‍टर ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी नीमच को निर्देश दिए, कि वे सप्‍ताह में तीन दिन प्रत्‍येक विकासखण्‍ड में पॉंच-पॉंच आंगनवाडी केंद्रों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर, समय पर आंगनवाडी केंद्र खोलना, केंद्रों में सुबह नाश्‍ता एवं दोपहर में गरम पक्‍का हुआ भोजन का वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही आंगनवाडी केंद्रों में बच्‍चों की उपस्थि‍ति बढाने के विशेष प्रयास करे।

कलेक्‍टर ने जिले के दिव्‍यांगजनों को सूचीबद्ध कर, उन्‍हें आवश्‍यकतानुसार स्‍वरोजगार से जोड़ने के लिए पीएम स्‍वनिधि योजना एवं पीएम विश्‍वकर्मा योजना के तहत प्रकरण तैयार करवाकर, लांभावित करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने संबल योजना के तहत अनुग्रह सहायता के लंबित सभी प्रकरणों में अनुग्रह सहायता का भुगतान संबंधितों को कराने के निर्देश भी दिए।

=======

जिला पंचायत सी.ई.ओ. एवं एडीएम ने की जनसुनवाई

जनसुनवाई में 80 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 25 फरवरी 2025, जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री अमन वैष्‍णव एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसनुवाई करते हुए 80 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव, श्रीमती किरण आंजना व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में सरदार मोहल्‍ला नीमच सिटी के मनोहर सिह बैस, झांतला के माधुलाल, बासनिया के बाबुलाल, हरनावदा के मिट्ठुलाल, बतीसडा के मोहनसिह, चेनपुरा के गटुसिह, खोर के कन्‍हैयालाल, जावद की कलाबाई, रेवली देवली के गणपतलाल, झालरी के सुरेश गुर्जर, नयागांव के हीरानाथ, शांतिबाई, अठाना की कमलाबाई, अरनिया कुमार की पुष्‍पाबाई, वैभव नगर नीमच के दिलीप जोशी, जीरन के जयप्रकाश, घसुण्‍डी बामनी के कैलाशचंद्र, कंजार्डा के मनोज राठौर साकरियाखेडी के बंशीलाल, डीकेन के जगदीश प्रजापत, सुरजना के रामसुख पाटीदार आदि ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, समस्‍याएं सुनाई।

=============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}