शामगढ़मंदसौर जिलासेवा
सीताबाई मांदलिया कि स्मृति में निःशुल्क नेत्र शिविर एवं रक्तदान शिविर सम्पन्न

सीताबाई मांदलिया कि स्मृति में निःशुल्क नेत्र शिविर एवं रक्तदान शिविर सम्पन्न

जिला चिकित्सालय मंदसौर की टीम ने 40 से अधिक रक्तदाताओं का रक्त परीक्षण कर 16 यूनिट रक्त संग्रह किया।
श्री मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी के द्वारा 200 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर 35 मरीजों का चयन किया गया।चयनित ऑपरेशन वाले मरीजों को मक्सी बस से ले जाकर उनको दवाई, चश्मा, आवास, खाना सारी व्यवस्थाएं निशुल्क दी जाएगी शिविर में भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों ने सहयोग किया एवं अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
शिविर संयोजक विनोद काला प्रभारी धीरज डपकरा अर्पित जैन ने सभी का आभार माना कार्यक्रम का संचालन मुकेश दानगढ़ ने किया।
आयोजन में रमेश काला मनोज मुजावदीया राम गोपाल पाटीदार मुकेश काला हरिनारायण सेठिया लोकेश सेठिया महेश मांदलिया आदि अतिथि गण मंचासिन उपस्थित रहे।