मध्यप्रदेशरतलाम
विधायक कमलेश्वर डोडियार आमरण अनशन पर

विधायक कमलेश्वर डोडियार आमरण अनशन पर
बासिन्द्रा (रावटी)। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया की फसल चौपट होने की शिकायत पत्रों के माध्यम से दिनांक 13 फरवरी को जिला कलेक्टर सहित शासन स्तर को अवगत करवा दिया था। कल दिनांक 22 फरवरी को जल संसाधन विभाग के उपखण्ड बसिंद्रा में चल रहे आमरण अनशन और धरने की सूचना भी दे दी थी। हमारा आमरण अनशन धरने के साथ जारी है। नहरे बंद रहने से फसलें नष्ट हो चुकी है। सारी नहरे चालू होने तक मै किसानों के साथ आमरण अनशन पर बैठा हूँ। इस अपेक्षा के साथ कि शासन और प्रशासन के कर्मचारी अफसर तत्काल कार्रवाई कर खेतोँ तक पानी पहुँचाए।