नीमच
मंदसौर भाजपा जिला अध्यक्ष पहुंचे मैलकी मेवाड़ किए देवनारायण के दर्शन

मंदसौर भाजपा जिला अध्यक्ष पहुंचे मैलकी मेवाड़
प्राचीन देवस्थान देवनारायण के किये दर्शन
नीमच-मंदसौर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित नीमच जिले में स्थित प्राचीन देवस्थान देव नारायण मंदिर मैलकी मेवाड दर्शन लाभ हेतु पधारे ।जहां श्री दीक्षित ने पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिया ।वहां उपस्थित ग्राम वासियों ने मंदसौर भाजपा जिला अध्यक्ष का पहली बार गांव आगमन पर स्वागत सत्कार किया ।इस अवसर पर मंदिर पुजारी जगदीश गरासिया,जवासा सरपंच प्रतिनिधि लाला सेन,जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजीव गरासिया रणछोड़ दास बैरागी,भगत सिंह चौहान,विनोद सिंह बोराणा,घनश्याम पाटीदार दशरथ सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे