पत्रकारों की हितों के लिए पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता करनी चाहिए- प्रदेशाध्यक्ष श्री टांक

पत्रकारों की हितों के लिए पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता करनी चाहिए- प्रदेशाध्यक्ष श्री टांक
सूरजमल राठौर
मल्हारगढ़।पत्रकारों की हितों की रक्षा के लिए पत्रकारों को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए जिससे पत्रकार संगठन सकारात्मक भूमिका को बढ़ाने का महत्वपूर्ण काम करके पत्रकार एकता की बात को भी सार्थक करते हैं।
यह बात आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष और रतलाम से प्रकाशित हिंदी दैनिक स्वतंत्र ऐलान के संपादक श्री रमेश जी टांक ने चंद्रमणि कार्यालय पर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में कहीं उन्होंने कहा कि जिस संगठन के सदस्य निरंतर क्रियाशील रहकर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करते हैं ऐसा संगठन निरंतर प्रगति करता रहता है उन्होंने कहा कि भी आंचलिक पत्रकार संघ का सदस्य अभियान चल रहा है इस अभियान में प्रदेश के हर तहसील और गांव मैं पत्रकारिता करने वाले समाज और पत्रकारों के हितों की चिंता करने वाले पत्रकार साथी हमारे संगठन से जुड़ रहे हैं आप भी इस अभियान के तहत सदस्य बनकर संगठन को मजबूत बनाएं।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षण समाजसेवी ओम प्रकाश बटवाल ने कहा कि आज आंचलिक पत्रकार संघ गंगा की तरह पवित्र संगठन है और निरंतर गतिमान रहकर पत्रकारिता की पवित्रता बनाते हुए पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा आगे रहता है इसके लिए हमें गर्व है।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष श्री रमेश टांक का फूल माला पहनाकर शाल श्रीफल और साफा बांधकर आत्मीय सम्मान किया गया।
इस अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान में बिल पत्र का पौधारोपण भी किया गया इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षण समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल, चंद्रमणि संपादक राधेश्याम बैरागी, प्रेस क्लब संरक्षक मोहन सेन कच्छावा ,प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक, आंचलिक पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष पंकज शर्मा, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष दरबार सिंह राठौड़, जितेंद्र बैरागी, पार्षद दिलीप तिवारी, उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सूरजमल राठौर ने किया पंकज शर्मा ने आभार व्यक्त किया।