मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति

कांग्रेस की गौरव पूर्व सांसद मीनाक्षी दीदी का 25 फरवरी को मंदसौर में होगा सम्मान समारोह

कांग्रेस की गौरव पूर्व सांसद मीनाक्षी दीदी का 25 फरवरी को मंदसौर में होगा सम्मान समारोह

मन्दसौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा तेलंगाना राज्य की प्रभारी बनाए जाने पर पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन का स्वागत, सम्मान समारोह जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी चौराहा मंदसौर पर 25 फरवरी 2025 मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे किया जाएगा । स्वागत सम्मान समारोह के बाद सुश्री नटराजन जिला कांग्रेस कार्यालय पर ही कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत चर्चा भी करेगी ।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने बताया कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए कड़ी मेहनत से पूर्व सांसद व गांधीवादी नेता सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने पूरे देश में कांग्रेस पार्टी में अपना एक अच्छा मुकाम हासिल किया है । सुश्री नटराजन ने छात्र राजनीति से शुरुआत कर पूरे संसदीय क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य करने पर कांग्रेस पार्टी ने सन 2009 में मंदसौर संसदीय क्षेत्र से टिकिट दिया और वे सांसद चुनी गई । पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पूरे देश में पंचायती राज संगठन को मजबूत किया । वही केंद्र में कांग्रेस की सरकार ना होते हुए भी सुश्री नटराजन ने कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए सक्रिय रही, जिसके फल स्वरुप अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने उन्हें तेलंगाना राज्य का प्रभारी बनाया। जो मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लिए गौरव की बात है ।

इस स्वागत, सम्मान समारोह मे अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओ के पधारने की अपील मंदसौर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे दिलीप सिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, सुभाष कुमार सोजतिया, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, श्रीमती पुष्पा भारती पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, मंजीतसिंह टूटेजा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, राजेश रघुवंशी, परशुराम सिसौदिया, सोमिल नाहटा, जगदीश धनगर, मुकेश निडर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण सर्वश्री अनिल शर्मा, राघवेन्द्रसिंह तोमर, बसंतीलाल सौलंकी, विकास दशोरा, कृपालसिंह सौलंकी, कमलेश जायसवाल, ओमप्रकाश राठौर, ईश्वरलाल धाकड़, गोपाल विश्वकर्मा, भवानीशंकर धाकड़, विरेन्द्रसिंह हाड़ा, करणसिंह रावत, सुरेश पाटीदार आदि ने की है। इस अवसर पर इस स्वागत सम्मान समारोह में कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठजन, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण, मोर्चा संगठन के अध्यक्षगण, मंडलम, सेक्टर के अध्यक्षगण, पार्षदगण व पूर्व पाषर्दगण व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}