लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को प्रतिमाह मिलेंगे 1 हजार रुपए : मंत्री श्री डंग

=0=====================
मंत्री श्री डंग ने बोरखेड़ी रेड़का से की विकास यात्रा प्रारंभ की
मंदसौर । नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पयार्वरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग 8 फरवरी को सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रातः 9 बजे बोरखेड़ी रेड़का से प्रारंभ किया। बोरखेड़ी रेड़का के पश्चात यात्रा ग्राम हतुनिया, ग्राम मोलाखेड़ी खूर्द, ग्राम मोरड़ी, ग्राम बोरखेड़ी घाटा, ग्राम बकाना छोटा, ग्राम बकाना बड़ा, ग्राम परासली घाटा, ग्राम मुण्डला, ग्राम चड़ी, ग्राम रुपारेल एवं ग्राम रुपारेल का डेरा तक पहुंची। ग्राम रुपारेल का डेरा में यात्रा का समापन हुवा। ग्राम हतुनिया में 17 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। ग्राम मोरडी में 1 करोड़ 63 लाख 92 हजार से निर्मित होने वाली मोरडी से लखमखेड़ी मार्ग का भूमि पूजन किया। विकास यात्रा के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, विकास खंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, आम जन मौजूद थे।मंत्री श्री डंग द्वारा विकास यात्रा के दौरान कहा गया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना की तरह लाड़ली बहना योजना लाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश की महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। प्रदेश में शुरू हुई विकास यात्राओं का उद्देश्य विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक समय पर और सुगमता के साथ पहुँचाना है। यात्रा के दौरान जन-प्रतिनिधि और अधिकारी गाँव-गाँव पहुंच रहे हैं, जनता के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं से रुबरु होकर उनका समाधान भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा का रथ प्रदेश सरकार द्वारा विकास के लिये किये गये संकल्पों को पूरा करने का अभियान है। विकास यात्रा के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहे है। शासन की योजनाओं के लाभ वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जा रहे। सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचकर उसे विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार से धर्म, जाति, समुदाय, वर्ण में भेदभाव नहीं किया जा रहा है। सभी को समान रुप से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के अनवरत कार्यक्रम चलाये जा रहे है।


