गौशाला अध्यक्ष लाला भाई की टीम ने एक नन्दी की जान बचाई

गौशाला अध्यक्ष लाला भाई की टीम ने एक नन्दी की जान बचाई
सीतामऊ। श्री कमल किशोर हाडियां बाग गोशाला प्रदेश के अन्य गौशालाओं से कही बेहतरीन कार्य कर रही हैं गौमाताओं के मूत्र से अनेकों प्रकारों की दवाईयां बनाकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं/ज्ञात रहे कि कल एक नन्दी सीतामऊ नगर का प्रिय है जो कि प्लास्टिक की थैलियां खाने के कारण जीवन व मृत्यु के बीच झूल रहा था कारण यह था कि उक्त नन्दी के गले में एक किलो वजनी प्लास्टिक की थैलियां फंसी हुई थी सीतामऊ के नागरिकों ने पशु चिकित्सक को सूचना दी वहां के बड़े साहब का कहना था कि उक्त नन्दी को यहां ले कर आओ हम कहा कहा उस नन्दी को ढूंढे हमने पशु चिकित्सक के बड़े साहब को कोल किया साहब का जवाब आया कि में कुछ ऐसी जगह बैठा हु कि में आ नहीं सकता और हमने उसी वक्त गोशालाध्यक्ष को उक्त नन्दी के बारे में बताया तो तत्काल श्री जाट ने अपनी गोशाला की टीम को उक्त नन्दी के उपचार हैं तू तुरन्त भेजा जहां टीम ने नन्दी के गले से एक किलो वजनी पॉलीथिन थी शासन से प्रति माह जो वेतन लेते है परंतु अपने कर्तव्य से लापवाह है शासन को सीतामऊ का पशु चिकित्सक केन्द्र गोशाला के हस्तांतरित कर देना चाहिए ताकि नगर में गौमाताओं को बचाया जा सके।