20 फरवरी से मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा चरणबद्ध आंदोलन, सौंपा ज्ञापन

20 फरवरी से मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा चरणबद्ध आंदोलन, सौंपा ज्ञापन
मन्दसौर।मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन मंदसौर द्वारा प्रभारी अधिष्ठाता, सुन्दरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर को 20 फरवरी 2025 से मांगों को लेकर शुरू होने चरणबद्ध आंदोलन के संबंध मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया।एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सौरभ जैन एवं सचिव डॉ. ईशांत चौरसिया ने बताया कि म.प्र. शासकीय- स्वशासी चिकित्सक महासंघ लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, गृह विभाग एवं गैस राहत विभाग में कार्यरत 15,000 चिकित्सकों एवं जूनियर डॉक्टर्स का प्रतिनिधित्व करता हैं। चिकित्सक महासंघ की कार्यकारिणी समिति की 16 फरवरी 2025 को आयोजित बैठक में 7 घटक संगठनों के प्रदेश स्तर, संभाग स्तर एवं जिले स्तर के उपस्थित 150 चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से दिनांक 20 फरवरी 2025 से प्रदेशव्यापी आंदोलन प्रारंभ किए जाने का निर्णय लिया गया हैं।