युवा संगम मेले में 234 युवाओं का प्राथमिक चयन हुआ

शासकीय महाविद्यालय गरोठ में आयोजित हुआ युवा संगम/रोजगार मेला
गरोठ/ मंदसौर। युवा संगम रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेंटशिप मेले का आयोजन बुधवार को शासकीय महाविद्यालय, गरोठ में आयोजित किया गया। जिसमें 10 कंपनियां मौजूद थी।
जिसमें मदरसन सूमी सिस्टम प्रा. लिमिटेड गुजरात, टाटा बैटरीज़ पुणे, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मंदसौर, माइक्रो लोगी प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद, मां चामुंडा एंटरप्राइजेज, आईआईएसडी गुड़गांव, गैल इंडस्ट्रीयुट ऑफ़ स्केल गुना, राजस्थान टैक्सटाइल भवानी मंडी, ईप्का रतलाम एवं आर आर पॉवर कम्पनिया मौजूद थी।
इसमें 414 युवाओं का पंजीयन किया गया तथा 234 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किये गए। स्वरोजगार हेतु उपस्थित आठ विभागों के 04 हितग्राहियों एवं 10 स्वयं सहायता समूहों को लगभग 50 लाख रुपए के लोन वितरित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव अन्य सभी जनप्रतिनिधियों, जिला रोजगार अधिकारी श्री मुकेश मोर्य, विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, पत्रकार मौजूद थे।