अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता -2025 हेतु आवेदन 10 मार्च तक आमंत्रित

अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता -2025 हेतु आवेदन 10 मार्च तक आमंत्रित
मंदसौर। अधीक्षक डाकघर द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 09 से 15 वर्ष आयु तक के छात्र- छात्राओं के लिए “अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता- 2025” का आयोजन किया जाएगा।प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आवेदन पत्र अधीक्षक डाकघर, मंदसौर संभाग, मंदसौर को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 है। प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र-छात्राएँ अंग्रेजी अथवा हिन्दी भाषा में पत्र लेखन कर सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता संभागीय स्तर पर 16 मार्च 2025 को सुबह 10बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी।परिमंडल स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 25 हजार, 10 हजार एवं 5 हजार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः रु. 50 हजार, 25 हजार एवं 10 हजार तथा एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन विजेता प्रविष्टियों को चयनित करेगा तथा सर्वोत्तम 03 प्रविष्टियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा। विस्तृत जानकारी नोडल अधिकारी श्रीमति मनीषा मीणा से दूरभाष क्रमांक 07422-242291 पर प्राप्त कर सकते है।