समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 फरवरी 2025 मंगलवार

//////////////////////////////////
जिला सीईओ श्री वैष्णव ने जिले के जनपद अध्यक्षों एवं सदस्यों की बैठक में ग्रामीण विकास कार्यो के क्रियान्वयन के संबंध में की विस्तृत चर्चा
नीमच 17 फरवरी 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के जनपद अध्यक्षों एवं सदस्यों से त्रिस्तरीय पंचायती राज के विकास कार्यो में आने वाली समस्याओं के समाधान के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने जनपद पंचायत अध्यक्षों एवं सदस्यों से चर्चा में उपस्थित सदस्यों ने सुझाव दिए, कि जनपद पंचायतों में समितियों की नियमित बैठकें हो, पालन प्रतिवेदन समय पर प्रस्तुत हो, शासकीय कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित हो। जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया कि, आवास की पात्रता सूची पंचायतों में चस्पा की जावे, स्कूल भवन की मरम्मत करवाने एवं नवीन सुदुर सम्पर्क सड़क के कार्य स्वीकृत करे, संबंल कार्डो का नवीनीकरण करें तथा गॉवों की नालियों की पर्याप्त सफाई व्यवस्था, सुनिश्चित करवाए।
सीईओ श्री वैष्णव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को त्रिस्तरीय पंचायती राज, मनरेगा एवं 15वॉ वित्त, जनपद पंचायत की कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी। यह जानकारी परियोजना अधिकारी श्री बिनोद एक्का ने दी।
==================
बस पास धारक दिव्यांगजनों को यात्रा में रियायत का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा
दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रकरण तैयार कर, लाभांवित करें- कलेक्टर
कलेक्टर की अध्यक्षता में दिव्यांग संगठनों की बैठक सम्पन्न
नीमच 17 फरवरी 2025, जिले में दिव्यांगजनों को परिवहन विभाग द्वारा बस यात्रा पास जारी किए गए है। यात्रा पास धारक सभी दिव्यांगजनों को किराए में रियायत का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही रियायत नहीं देने संबंधी शिकायत मिलने पर संबंधित बस ऑपरेटर के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत दिव्यांगों को प्रमाण पत्र यूडीआईडी, रोजगार, स्वरोजगार के संबंध में आयोजित बैठक में विभिन्न दिव्यांग संगठनों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक में चर्चा के दौरान दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक न्याय विभाग के जिला समन्वयक एवं जिले के दिव्यांग संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के 5 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे सभी दिव्यांगजनों, जिनके मेडिकल बोर्ड से दिव्यंगता प्रमाण पत्र नहीं बने है, सभी नगरीय निकायों से उनकी सूची प्राप्त कर, उनके दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। उन्होने एडीप योजना के तहत गत वर्षो में मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्राप्त कर चुके, दिव्यांगजनों, जिनकी बेटरी खराब हो गई है, या अन्य कारणों से मोटराईज्ड ट्राईसिकल खराब हो गई हो, उनकी सूची प्राप्त कर, बेटरी बदलने एवं मोटराईज्ड ट्राईसिकल सुधरवाने के लिए सीएसआर मद से राशि स्वीकृत करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में लाभांवित करने के लिए दिव्यांगजनों को सूचीबद्ध कर उनके प्रकरण तैयार करवाकर, लाभांवित करने के निर्देश भी सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को दिए। दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके सामर्थ्य के अनुसार स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रकरण तैयार कर संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारी दिव्यांग पुर्नवास केंद्र को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कर जिला स्तर, जनपद स्तर एवं नगरीय निकाय स्तर पर कियोस्क सेंटर एक माह में शुरू करवाने के निर्देश भी ई-गर्वनेंस एवं लोकसेवा प्रबंधक को दिए। बैठक में दिव्यांग संघो के प्रतिनिधियों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
=================
नव निर्मित न्यायालय भवन के मैकेनाईज्ड क्लीनिंग, लिफ्टमेन, सर्विस एवं बगीचे के रख रखाव के लिए निविदा आमंत्रित
नीमच 17 फरवरी 2025, नीमच में नव निर्मित न्यायालय भवन के मैकेनाईज्ड क्लीनिंग, लिफ्टमेन, सर्विस एवं बगीचे के रख रखाव व अन्य कार्यो हेतु माननीय उच्च न्यायालय म.प्र.जबलपुर की वेबसाईट पर विस्तृत निविदा अपलोड की जा रही है। निविदा आमंत्रण की अंतिम तिथि 20 फरवरी2025 नियत की गई है। इच्छुक इस निविदा में शामिल हो सकते है। विस्तृत जानकारी माननीय उच्च न्यायालय की वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।
===================
प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना का लाभ प्राप्त करने ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ,
20 फरवरी को विशेष शिविर का आयोजन
नीमच 17 फरवरी 2025, नीमच-सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री देव शाह इनवाती ने बताया, कि प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना का क्रियान्वयन आगामी 4 वर्षो तक किया जाना है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित,नेशनल फिशरीज डिजीटल प्लेटफार्म पर इच्छुक मछुआरे, मत्स्य किसान, मत्स्य विक्रेता एंव मत्स्य उद्यमी अपना पंजीयन करवाकर, एनएफडीपी प्लेट फार्म पर ही पंजीयन उपरांत आनलाईन आवेदन कर सकते है।
एनएफडीपी प्लेट फार्म पर प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना अंतर्गत ऋण सुविधा, मत्स्य सहकारी समितियों का सशक्तिकरण, जलीय कृषि बीमा, प्रदर्शन अनुदान ट्रसेबिलीटी, प्रशिक्षण एंव क्षमता निर्माण इत्यादि गतिविधियां सम्मिलित हैं। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये नजदीकी कामन सर्विस सेन्टर से संपर्क कर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
सहायक संचालक मत्स्य द्वारा 20 फरवरी 2025 को शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहुचकर मत्स्य क्षेत्र से जुडे व्यक्ति पंजीयन व आवेदन कर सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिये राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड के टोल फ्री नंबर-1800-425-1660 पर सोमवार-शुक्रवार (सुबह 9.30 बजे से शाम 8 बजे तक) सम्पर्क कर सकते है।
================
सूरज की किरणों से बिजली उत्पादन में प्रदेश में अग्रणी है नीमच जिला
सिंगोली में 500 मेगावाट क्षमता का सोलर प्रोजेक्ट
भगवानपुरा, डीकेन में सौर ऊर्जा से उत्पादित हो रही है 151 मेगावाट बिजली
नीमच 17 फरवरी 2025, सूरज की किरणों से बिजली के उत्पादन में नीमच जिला प्रदेश में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। नीमच जिला सौर ऊर्जा का हब बन रहा है। नीमच जिले के सिंगोली में 500 मेगावाट क्षमता का सौलर प्रोजेक्ट स्थापित है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 20 दिसम्बर 2024 को आगर में आयोजित कार्यक्रम में 330 मेगावाट क्षमता के सिंगोली सोलर प्रोजेक्ट का लोकापर्ण किया है। सिंगोली सोलर प्रोजेक्ट के तहत यूनिट-3 ग्राम बडी में 170 मेगावाट क्षमता की निर्माणाधीन है। यूनिट एक बडावदा 160 मेगावाट एवं यूनिट-2 ग्राम कवई 170 मेगवाट क्षमता के सौलर प्रोजेक्ट से विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है। इन दो यूनिट को मेसर्स टी.सी.सूर्या द्वारा स्थापित किया गया है। इनमें प्रतिवर्ष 68 मिलीयन यूनिट बिजली बन रही है। जिसे भारतीय रेल और म.प्र.बिजली कम्पनी द्वारा लिया जा रहा है।
सिंगोली सौलर परियोजना 704 हेक्टेयर जमीन पर स्थापित है, जो सिंगोली तहसील के ग्राम बडावदा, बडी कवई, खेडा मॉ का डोल, थडोद और अननिया गांव में स्थापित है। इस प्रोजेक्ट में सिंगल एक्सेस ट्रेकर टेक्नॉलॉजी का उपयोग किया गया है।
ग्राम भगवानपुरा में स्थित है 151 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्लांट
नीमच जिले की जावद जनपद के ग्राम भगवानपुरा में 151 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट का निर्माण वेल्सपन सोलर एमपी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था और यह फरवरी 2014 से चालू है। वर्तमान प्रधानमंत्री एवं गुजरात के तत्कालिन मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने फरवरी 2014 में भगवानपुरा सौलर प्लांट का लोकार्पण किया था। यह प्लांट 305 हेक्टेयर भूमि पर फैला हुआ है और इसकी लागत लगभग 1100 करोड़ रुपये थी। यह प्लांट प्रतिवर्ष लगभग 216,372 टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है और लगभग 624,000 घरों को बिजली प्रदान करता है।
तकनीकी विशेषताएं:- यह प्लांट पॉलीक्रिस्टलाइन सिलिकॉन फोटोवोल्टिक तकनीक का उपयोग करता है। इसमें 235 वॉट की क्षमता वाले सोलर पैनलों का उपयोग किया गया है। यह प्लांट 132 केवी के उच्च वोल्टेज पर बिजली उत्पादन करता है।यह प्लांट भारत में स्थापित सबसे बड़े सौर ऊर्जा प्लांट्स में से एक है।
==================
पश्चिम म.प्र. में सूर्य किरणों से बिजली अब 25250 स्थानों पर नीमच जिले में 680 सोलर संयंत्र लगाए गए
नीमच 17 फरवरी 2025, सूरज की किरणों से बिजली तैयार कर पर्यावरण सुधार के साथ ही बिजली बिल में कमी करने को लेकर पश्चिम म.प्र. में अच्छा कार्य हुआ है। पश्चिम म.प्र. यानि मालवा- निमाड़ में 25 हजार 250 स्थानों पर रूफ टॉप सोलर नेट मीटर यानि सौर ऊर्जा से बिजली तैयार की जा रही है। पश्चिम म.प्र. में सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा से बिजली इंदौर शहर में 13 हजार 800 स्थानों पर तैयार हो रही है।
पीएम सूर्य घर योजना लागू होने के बाद फरवरी 2024 से फरवरी 2025 के दूसरे सप्ताह तक पश्चिम म.प्र. में बारह हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं ने सौर ऊर्जा उत्पादन प्रारंभ किया है। उच्चदाब और निम्न दाब के उपभोक्ताओं द्वारा अब कुल 25 हजार 250 स्थानों पर सौर ऊर्जा उत्पादन हो रहा है। इन स्थानों में घर, बहुमंजिला इमारत, औद्योगिक परिसर, शासकीय कार्यालय की छतें, नगर निगम के कचरा ट्रांसफर स्टेशन की छतें, दुकानों की छतें, शासकीय कार्यालयों के पास की खाली जमीन इत्यादि स्थान, परिसर शामिल हैं। पीएम सूर्य घर योजना लागू होने के बाद पश्चिम मध्यप्रदेश में रूफ टॉप सोलर की कुल उत्पादन क्षमता 220 मेगावॉट से ज्यादा हो गई है। बिजली बिल में बचत, मेरी छत-मेरी बिजली की भावना के साथ ही पर्यावरण सुधार के लिए समर्पण को लेकर वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में अत्यधिक उत्साह बना हुआ है। प्रतिदिन रूफ टॉप सोलर के लिए आवेदन बिजली कार्यालय और कंपनी के पोर्टल पर पहुंच रहे हैं।
कहां कितने सोलर संयंत्र:- इंदौर शहर सीमा में 13800, उज्जैन जिले में 2525, देवास जिले में 1015, रतलाम जिले में 1060, खरगोन जिले में 1050, नीमच जिले में 680, मंदसौर जिले में 670 और बड़वानी जिले में 650 सोलर संयंत्र हैं।
===============
आगामी खरीफ फसल के लिए उर्वरक का अग्रिम भण्डारण सुनिश्चित करवाए-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की ए.पी.सी. बैठक की पूर्व तैयारियों की समीक्षा
नीमच 17 फरवरी 2025, जिले में अगामी खरीफ फसल के लिए उर्वरक का अग्रिम भण्डारण सुनिश्चित करे। किसानो की मांग का पूर्व आंकलन कर विभिन्न प्रकार के उर्वरकों की मांग कर उपलब्धता सुनिश्चित करें, साथ ही किसानों को भी उर्वरक का अग्रिम भण्डारण करवाने के लिए प्रेरित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ए.पी.सी.बैठक के पूर्व कृषि एवं कृषि से जुडे विभागों के अधिकारियों को विभागीय समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी खरीफ सीजन में जिले के 90 हजार से अधिक किसानों का फसल बीमा करवाए। गत खरीफ में 68 हजार किसानों ने फसल बीमा करवाया था। पर ड्राप मोर क्राप योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप 540 किसानों को सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने के निर्देश भी उप संचालक कृषि को दिए गये।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि जिले के अधिकाधिक किसानों को प्रेरित कर उन्हें परम्परागत कृषि से बागवानी उद्यानिकी और औषधिय फसलों को अपनाने के लिए प्रेरित करें और 30 प्रतिशत किसानों को उद्यानिकी फसलों की ओर शिफ्ट करवाए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश भी उप संचालक कृषि और उद्यानिकी विभाग को दिए। उन्होने उद्यानिकी विभाग को पी.एफ.एम.ई. योजना के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य अनुरूप हितग्राहियों को लाभांवित कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अक्रियाशील दुग्ध समितियों को भी क्रियाशील बनाने और नये मिल्क रूट तैयार करने के निर्देश भी दिए।
======================
मदिरा के अवैध क्रय, विक्रय भण्डारण परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही की जाए- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की खनिज, आबकारी, ड्रग, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई कार्यवाहियों की समीक्षा
नीमच 17 फरवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में खाद्य सुरक्षा, ड्रग, सहकारिता, खनिज एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक में उनके द्वारा की गई कार्यवाहियों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आबकारी विभाग द्वारा कच्ची एवं अवैध मदिरा विक्रय पर की गई कार्यवाही की समीक्षा में बताया गया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रय के 818 प्रकरण बनाए गऐ और बड़ी मात्रा में अवैध लहान जप्त किया जाकर, नष्ट करवाया गया है। अवैध शराब के विरूद्ध विभाग द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी है। विभाग द्वारा जप्त वाहनों की नीलामी भी समय-सीमा में कर दी गई है। कलेक्टर ने पुलिस के साथ समन्वय कर, उनके सहयोग से अवैध शराब, क्रय, विक्रय, परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी जिला आबकारी विभाग को दिए।
ड्रग इंस्पेक्टर ने अवगत कराया कि उनके द्वारा 37 मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया गया है। 6 सेम्पल लिए गए है। एक सेम्पल फैल हुआ है, जिसमें कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर ने औषधी निरीक्षक को नियमित रूप से निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सोसायटियों में निरंतर जारी रहे ई-केवायसी शिविर
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिले की सोसायटियों में आयोजित विशेष राजस्व शिविर में ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति की सराहना करते हुए कहा, कि आगामी शुक्रवार तक सभी सोसायटियों में प्रतिदिन शिविर आयोजित किए जाए और शेष रेह किसानों की ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री करवाई जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि आगामी पांच दिनों में प्रतिदिन 2 हजार के मान से कुल 10 हजार ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्ट्री करवाई जाए। पटवारियों को भी सोसायटी में आयोजित राजस्व शिविरों में उपस्थित होकर कार्य करनेके लिए पाबंद करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है।
=================
आज से प्रारंभ होगा दस्तक अभियान का द्वितीय चरण विटामिन ए के अनुपुरण के साथ एनिमिक बच्चौ का फालो अप भी होगा
नीमच दिनांक 17.02.2024। जिलें में बाल स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम के तहत् दस्तक अभियान का आयोजन 18 फरवरी से 18 मार्च तक किया जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बी.एल. सिसोदिया ने बताया कि अभियान से जुडी समस्त आवष्यक तैयारीयां पूर्ण कर ली गई है। अभियान का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित किया जावेगा।
इस अभियान में दस्तक अभियान प्रथम के दौरान पाए गये एनीमिक बच्चौ की डिजीटल हिमोग्लोबिन मीटर से पुनः जाचॅ कर उनका फॉलो अप किया जावेगा तथा आवष्यकता अनुसार उन्हे उपचार अथवा रैफरल किया जावेगा। इसके साथ ही 9 माह से पाचॅ वर्ष तक के बच्चौ को विटामिन ए का अनुपुरण किया जावेगा। डॉ सिसोदिया ने बताया कि विटामिन ए के अनुपुरण से बच्चौ में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है इसलिये प्रत्येक 6 माह में दस्तक अभियान के दौरान 5 वर्ष तक के बच्चौ को इसका अनुपूरण दिया जाता हे। अभियान के तहत् एएनएम आषा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा घर घर दस्तक दी जावेगी तथा बच्चौ की सेहत जांची जायेगी। डॉ सिसोदिया ने बताया कि अभियान के पूर्व जिला एवं ब्लाक स्तर पर समन्वय बैठक आयोजित कर निर्देष प्रसारित कर दिये गये है कार्यकर्ता को प्रषिक्षण भी प्रदाय किया जा चुका है तथा आवष्यक दवाए भी केन्द्र तक पहुचां दी गई है। समस्त अभिभावकों से अपील है कि इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर बच्चौ को स्वस्थ्य जीवन प्रदाय करे
================