गो भक्तों ने किया गौशाला का निरीक्षण गौ माता को खिलाया चारा

कयामपुर। महावीर कृष्ण गुरु कमल गौशाला कैलाशपुर में गौ माता की निरंतर सेवा भाव को लेकर समिति द्वारा समय-समय पर गौशाला का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को समिति के सदस्य गणों एवं गौ भक्तों द्वारा महावीर कृष्ण गुरु कमल गौशाला का निरीक्षण कर गौ माता के आहार चार भूसा पानी आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।जिसमें समिति के अध्यक्ष सरपंच जगदीश माली सरकार सचिव विमल जैन कोषाध्यक्ष दिलीप जैन एवं समिति के सदस्यों द्वारा गौ माता को समय समय पर चारा पानी उपलब्ध कराया जा रहा तथा गौशाला में पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई। इस दौरान समाजसेवी पुरषोत्तम मांदलिया द्वारा ट्रेक्टर ट्राली भरकर हरि घास ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश माली सरकार दिलीप भटनागर सत्यनारायण विश्वकर्मा महेश सोनी पत्रकार दशरथलाल परमार समाज सेवक दिलीप जैन ताज मोहम्मद के साथ गौ माता को हरि घास लेजाकर आहार कराया गया। गौशाला अध्यक्ष एवं सरपंच जगदीश माली सरकार ने बताया कि श्री महावीर कृष्ण गुरु कमल गौशाला में गौ माता की किस प्रकार अच्छी से अच्छी सेवा की जाए इसके लिए समिति के सदस्य निरंतर सेवा भाव से लगे हुए हैं। समाजसेवी पुरुषोत्तम मांदलिया ने बताया कि हमारे सनातन धर्म में गौ माता में देवताओं का वास बताया गया है गौ माता की सेवा करने से सभी भगवान की सेवा पूजा अर्चना हो जाती है और भगवान सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।