सुवासरा में दाऊदी बोहरा समाज का नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का आयोजन

सुवासरा में दाऊदी बोहरा समाज का नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का आयोजन
पंकज बैरागी
सुवासरा । नगर में दाऊदी बोहरा समाज की सामाजिक संस्था बुरहानी गार्ड द्वारा दाऊदी बोहरा समाज के धर्म गुरु के तुलुल उम्र की नियत से नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें चार टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेगी सैफी किंग, बुरहानी फाइटर, मुफद्दल स्ट्राईकर, और फखरी लायन भाग लेगी। रविवार रात को 2 मैच होंगे सैफी किंग और फखरी लायन के बीच और मुफद्दल स्ट्राइकर और बुरहानी फाइटर के बीच होगा। जिसमें जो टीम जीतेगी उसका फाइनल सोमवार को होगा। इस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन नेशनल हार्डवेयर, इब्राहिम मूसा भाई, राज मोटर्स और बुरहानी ट्रेडर्स सुवासरा हैं। यह आयोजन जनाब आमिल साहिब के और अन्जुमने सैफी जमात बुरहानी गार्ड और सैफीयाह स्कूल कमिटी के मार्गदर्शन में हो रहा हैं। उक्त आशय की जानकारी बुरहानी गार्ड के कप्तान मुफद्दल बुरहानी ने दी।