मददमंदसौरमध्यप्रदेश
सरपंच के द्वारा अनूठी पहल गांव की हर बालिका के विवाह के उपलक्ष्य पर सरपंच प्रतिनिधि देते 10000 हजार उपहारस्वरूप

सरपंच के द्वारा अनूठी पहल गांव की हर बालिका के विवाह के उपलक्ष्य पर सरपंच प्रतिनिधि देते 10000 हजार उपहारस्वरूप
मंदसौर:- पंचायती राज्य की स्थापना इस लिए की गई थी कि गांव की चौपाल पर बैठकर गांव व समाज विकास के फैसले चौपाल पर सकते है लेकिन अधिकांश पंचायत में ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है लेकिन समीपस्थ ग्राम पंचायत रातीखेड़ी के सरपंच प्रतिनिधि बापूलाल आंजना द्वारा गांव की हर बेटी के विवाह के उपलक्ष्य पर उपहार स्वरूप 10000 नगद दिए जाते है ये राशि किसी सरकारी मद से नहीं बल्कि सरपंच प्रतिनिधि बापूलाल आंजना अपनी जेब से देते है आज गांव में कारूलाल गायरी के सुपुत्री के विवाह पर आज नगद राशि दी और यहीं क्रम निरन्तर सुचारू रूप से चल रहा है जब से ग्राम पंचायत के सरपंच बने है लगातार तीसरे वर्ष भी उपहार देना चालू है