08 फरवरी को गुर्जर समाज द्वारा भगवान देवनारायण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन

08 फरवरी को गुर्जर समाज द्वारा भगवान देवनारायण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन
मंदसौर। जिला गुर्जर समाज मंदसौर द्वारा भगवान देवनारायण जन्मोत्सव के अवसर पर कल शनिवार 8 फरवरी को भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुबह 10:00 बजे कालाखेत देवनारायण मंदिर पर भव्य महाआरती की जाएगी उसके पश्चात सुबह 11:00 बजे जिलेभर से पधारे सभी समाजजनों द्वारा शहर में वाहन रैली निकाली जाएगी जो शहर में कालाखेत मंदिर से शुक्ला चौक होते हुए घंटाघर से बस स्टैंड, गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टैंड से सीधे श्रीकोल्ड चौराहा से होती हुई संजीत रोड होते हुए जग्गाखेड़ी छात्रावास तक पहुंचेगी और सम्मान समारोह के पश्चात प्रसादी वितरण के साथ समापन होगा।समाजजनों ने सभी सर्वसमाज से भगवान देवनारायण जन्मोत्सव के इस कार्यक्रम में शामिल होने हेतु निवेदन किया है। उक्त जानकारी जिला गुर्जर समाज के अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान एडवोकेट ने दी।