डॉ व्ही एम संघई सोसायटी फॉर ह्यूमुनिटी के तत्वावधान में होगी काव्य गोष्ठी
नीमच
देश विदेश में ख्याति प्राप्त,नगर व जिले के गौरव पुर्व सांसद एवं साहित्य कार स्वर्गीय श्री बालकवि बैरागी के 10 फरवरी सोमवार को उनके जन्मोत्सव पर डाॅ व्ही.एम
संघई सोसायटी फॉर ह्यूमुनिटी के तत्वावधान में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन विजय मंगलम रिसोर्ट ( भाटखेड़ी बायपास) मनासा पर दोपहर 2 बजे से चार बजे तक रखा गया हैं इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप मे श्री विष्णु जी बैरागी
( वरिष्ठ पत्रकार एवं समीक्षक रतलाम) एवं श्रीमती माधुरी चौरसिया
(प्रबंधक संचालक ज्ञानोदय , नीमच) की गौरवमय उपस्थित में होगा, उक्त जानकारी देते हुए डॉ व्ही एम संघई सोसायटी फॉर ह्यूमुनिटी के सचिव मंगेश संघई ने कहा की इस गौरवमयी कार्यक्रम में नगर के सभी काव्य प्रेमी के साथ ही नागरिकों से अपील है की उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर स्वर्गीय श्री बालकवि जी बैरागी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करें।