तितरोद में आयोजित हुई क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला
Cluster level workshop organized in Titrod,

22 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव रहे उपस्थित
तितरोद। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गाँधी सागर-1 समूह जल प्रदाय योजना के तहत विकासखंड सीतामऊ के ग्राम तितरोद में 5 फरवरी, बुधवार को क्लस्टर स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे सीतामऊ विकास खंड के 22 ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं संबधित ग्रामो के वीडब्ल्यूएससी अध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यशाला मे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, जनपद उपाध्यक्ष सीतामऊ श्री जितेंद्र सिंह कोटड़ामाता, जनपद सदस्य श्री अरविन्द सिंह खेजड़िया, पीआईयू जल निगम मन्दसौर से एसक्यूसी मैनेजर संदीप डाकर, एसक्यूसी असिस्टेंड मैनेजर श्रीमती सृष्टि शर्मा, ए.ई. श्री चिन्मय शर्मा, आईएसए से परियोजना प्रबंधक संतोष शर्मा, परियोजना समन्वयक सत्यनारायण प्रजापति, परियोजना समन्वयक मुकेश विश्वकर्मा, एवं सामुदायिक प्रेरक कार्यशाला मे उपस्थित रहे।