नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 फरवरी 2025 गुरुवार

////////////////////////////

जनसुनवाई से निर्मला को मिली 2 लाख रूपये की लंबित आर्थिक सहायता ,विलंब से भुगतान की जॉंच के लिए दल गठित

नीमच 5 फरवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की जनसुनवाई में प्राप्‍त एक आवेदन पर कार्यवाही करने से आवेदिका निर्मला को मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना के तहत 2 लाख रूपये की लम्बित अनुदान राशि का भुगतान मिल गया है। रतनगढ निवासी निर्मला पति स्‍व.श्री घीसालाल ने 7 जनवरी 2025 को जनसुनवाई में कलेक्‍टर नीमच को आवेदन प्रस्‍तुत कर, निवेदन किया, कि उसके पति की मृत्‍यु 29 जुलाई 2019 को हो गई थी, उसने शासन नियमानुसार पति की मृत्‍यु होने पर 2 लाख रूपये की अनुदान सहायता के लिए नगर परिषद रतनगढ से संपर्क किया। पंरतु आर्थिक सहायता प्राप्‍त नहीं हुई। इस पर निर्मला ने 7 जनवरी 2025 को कलेक्‍टर नीमच को आवेदन प्रस्‍तुत कर, पति की मृत्‍यु हो जाने पर संबल योजना के तहत 2 लाख रूपये की राशि का भुगतान दिलाने का अनुरोध किया।

निर्मलाबाई के आवेदन पर कलेक्‍टर ने जिला पंचायत सीईओ को आवेदन प्रदान कर, कार्यवाही के निर्देश दिए। प्रकरण में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने प्रारंभिक जॉंच कर, अवगत कराया, कि श्रमायुक्‍त कार्यालय द्वारा संबल प्रकरणों में भुगतान की स्‍वीकृति आदेश 28.9.2019 की प्रति प्रेषित कर, प्रकरण में स्‍वीकृति‍ एवं भुगतान की जाने वाली राशि नगर परिषद के बैंक खाते में हस्‍तांतरित होना अवगत कराया हैं। नगर परिषद रतनगढ द्वारा उक्‍त प्रकरण में भुगतान के लिए पत्र क्र.103 ई.पे. 21 जनवरी 2025 को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा रतनगढ को 2 लाख रूपये की रा‍शि निर्मला बाई के बैंक खाते में अंतरण हेतु भेज दी गई है। इसी तरह जनसुनवाई से निर्मलाबाई को 2 लाख रूपये की लंबित सहायता राशि का भुगतान मिला है।

जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने उक्‍त प्रकरण में आवेदिका निर्मलाबाई को वरिष्‍ठ कार्यालय से स्‍वीकृति के लगभग 5 वर्ष पश्‍चात नगर परिषद द्वारा आवेदिका को भुगतान करने के संबंध में जॉच के लिए तीन सदस्‍यीय दल गठित किया गया है, जो उक्‍त प्रकरण की तथ्‍यात्‍मक जॉंच कर 7 दिवस में जॉंच प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करेंगा। जॉंच दल में परियोजना अधिकारी शहरी विकास, श्रम निरीक्षक श्री सज्‍जनसिह चौहान एवं लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री राजू मेहर को शामिल किया गया है।

==============

मा.शि.मण्‍डल अध्‍यक्ष श्रीमती भारद्वाज ने की वी.सी.के जरिये बोर्ड परीक्षा तैयारियों की समीक्षा

नीमच 5 फरवरी 2025, माध्यमिक शिक्षा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती स्मिता भारद्वाज की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के सम्बन्ध में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई।

वी.सी.में बोर्ड परीक्षाओं हेतु केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, प्रश्न पत्र थाने से निकालने हेतु कलेक्टर प्रतिनिधि की नियुक्ति एवं उनके दायित्वो, मोबाइल एप प्रयोग करने संबंधी प्रशिक्षण आदि के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा की गोपनीयता एवं अतिरिक्त सावधानियों हेतु निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, श्री अनिल व्‍यास एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

=============

पोस्‍ट मैट्रि‍क छात्रवृत्ति के लिए पोर्टल पर आवेदन करें

नीमच 5 फरवरी 2025, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये वर्ष 2021-22 से पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल पुन: प्रारंभ किया जा चुका है। जिला संयोजक श्री राकेश कुमार राठौर ने बताया, कि आवेदन से वंचित विद्यार्थी 15 फरवरी 2025 तक एमपीटास पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। निर्धारित समयावधि में किसी विद्यार्थी के द्वारा पोर्टल पर आवेदन न कर पाने की स्थिति में विद्यार्थी स्‍वयं तथा संबंधित संस्‍था जिम्‍मेदार रहेंगे।

===============

सी.एस.आर.बजट का बेहतर उपयोग सुनिश्चित हो-श्री चंद्रा

सी.एस.आर.ईकाई के प्रतिनिधियों की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 5 फरवरी 2025, कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) की बैठक गत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समस्त सीएसआर इकाईयों ने वर्ष 2024-25 में सीएसआर मद से किये गये कार्यों की जानकारी की दी। इकाईयों द्वारा सीएसआर मद से किये गये कुछ उल्लेखनीय कार्य जैसे मिशन बेंचमार्क, शासकीय स्कूलों में फर्नीचर प्रदाय, विक्रम सीमेंट खोर द्वारा स्टॉप डेम का निर्माण, तालाब गहरीकरण के साथ ही निक्षय अभियान अंतर्गत क्षय रोगियों को फूड बास्केट के वितरण के बारे में बताया। कलेक्टर ने इस कार्य के लिए इकाईयों की सराहना की।

बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी सीएसआर इकाईयों को उपलब्ध सीएसआर बजट के बेहतर उपयोग के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्य संपादन के निर्देश दिये, ताकि कार्यों का दोहरीकरण न हो व सार्थक उपयोग हो सकें। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मेसर्स ग्रीन को प्रा.लि. खेमला ब्लॉक रामपुरा को निर्देश दिये, कि वे जिला चिकित्सालय नीमच को पाइल्स, फिस्टूला, फिशर के लेजर तकनीक से उपचार के लिए उपलब्ध फंड से लेजर मशीन उपलब्ध कराये।

बैठक में सीएसआर समिति के सचिव जिला पंचायत सीईओ श्री अमर वैष्णव, महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर, सीएमएचओ डॉ.दिनेश प्रसाद, डीन मेडिकल कॉलेज नीमच श्री अरविंद घनघोरिया, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटिल एवं सभी सीएसआर इकाईयां अल्ट्राटेक सीमेंट खोर, अडानी विलमार भाटखेड़ा, धानुका ग्रुप नीमच, एमएस सोलवेक्स जमुनियाखुर्द, टाटा सोलर पावर भगवानपुरा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

===============

जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक आज

नीमच 5 फरवरी 2025, नीमच जिले में आगामी दिवसों में धार्मिक पर्व शब-ए-बारात, महाशिवरात्रि, होली (होली धुलेंडी, रंगपंचमी व रंगतेरस), गुडी पड़वा, महर्षि गौतम जयंती, चैतीचंद, ईद-उल, फितर, रामनवमी, महावीर जयंती, डॉ. अम्‍बेडकर जयंती, वैशाखी, पुण्‍य शुक्रवार (गुड फ्रायडे), परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया का त्‍यौहार मनाया जाना है। यह त्‍यौहार जिले में आपसी भाई चारे एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने हेतु जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक आज 6 फरवरी 2025 को शाम 4:30 बजे कलेक्‍ट्रेट सभागृह में आयोजित की जावेगी। जिला स्‍तरीय शांति समिति के सभी सदस्‍यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।

========

जिले में 18 स्‍थाई आधार सेन्‍टर क्रियाशील ,आधार अपडेशन सुधार इन केंद्रों पर करवाए

नीमच 5 फरवरी 2025, एस.डी.एम. श्री संजीव साहू ने बताया, कि नीमच जिले में 18 स्‍थाई आधार केंद्र संचालित है। इन आधार केंद्रों पर आधार में सुधार व अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।

विकासखंड नीमच में पोस्‍ट ऑफिस दशहरा मैदान नीमच के पास प्रधान डाकघर, लोकसेवा केंद्र कलेक्‍टर परिसर नीमच, एम.पी.जी.बी. अम्‍बेडकर मार्ग एलआईसी रोड नीमच, सी.एस.सी.-अस्‍क सेन्‍टर 250 हुडकों कॉलोनी अम्‍बेडकर रोड नीमच, बैंक ऑफ इंडिया 49, टैगोर मार्ग नीमच में आधार केंद्र संचालित हैं।

मनासा में लोकसेवा केंद्र तहसील आफिस मनासा, लोकसेवा केंद्र तहसील कार्यालय रामपुरा, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक मनासा, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया मनासा, महागढ पोस्‍ट ऑफिस आंत्रिमाता रोड मनासा, पोस्‍ट ऑफिस मनासा सदर बाजार मुदंरा कम्‍पाउंड, एम.पी.जी.बी. आधार मंदसौर स्‍क्‍वायर मनासा, पोस्‍ट ऑफिस रामपुरा में आधार केंद्र क्रियाशील हैं।

जावद में जावद पोस्‍ट ऑफिस, लोकसेवा केंद्र जावद, जावद में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया सिंगोली, लोकसेवा केंद्र तहसील कार्यालय सिंगोली, खोर में स्‍टाफ कॉलोनी पोस्‍ट आफिस खोर में आधार केंद्र संचालित हैं।

============

पंख अभियान के तहत नोडल अधिकारियों की बैठक आज

नीमच 5 फरवरी 2025, जिला प्रशासन द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत बांछडा समुदाय के उत्‍थान के लिये संचालित पंख अभियान नीमच के तहत कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में बांछडा समुदाय बाहुल्‍य ग्रामों में चयनित नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आज 6 फरवरी 2025 को दोपरह 2.30 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की जा रही है। सभी नोडल अधिकारियों को बांछडा समुदाय बाहुल्‍य ग्रामों में बांछडा समुदाय के उत्‍थान हेतु वर्तमान में किये जा रहे कार्यो एवं आगामी कार्ययोजना के साथ समीक्षा बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

**********

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर:कथा से लौट रहे बुजुर्ग की हुई मौत, परिजनों को सौंपा शव

नीमच में कथा से लौट रहे बुजुर्ग को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बरूखेड़ा गांव के कवरलाल माली (55) की मौत हो गई। देर रात भगवान देवनारायण की कथा से घर लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार देर रात 11 बजे की है।

घटना के तुरंत बाद राहगीरों और ग्रामीणों ने घायल कवरलाल को नीमच जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सिटी थाना पुलिस ने बताया कि मृतक कवरलाल, कन्हैयालाल के बेटे थे और बरूखेड़ा के निवासी थे। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना उस समय हुई जब गांव में चल रहे भगवान देवनारायण की कथा का समापन हो रहा था। यह कथा 27 जनवरी से हर रात 8 से 11 बजे तक हो रही है।

============

श्री सांवलिया सेठ के लिये निकली पैदल यात्रा का कीर समाज ने किया स्वागत
नीमच। नीमच से श्री सांवलिया सेठ जी तक निकली पैदल यात्रा मंगलवार को सुबह 10 बजे लायंस पार्क चौराहे के पास से धूमधाम के साथ प्रारंभ हुई। ढोल ढमाके, बैंड बाजे, डीजे के साथ ही सर्वसुविधा के साथ निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा का नीमच में कई समाजों ने, विभिन्न संस्थाओं ने, राजनीतिक संगठनों ने पैदल यात्रा में चल रहे धार्मिक बंधुओं का ऐतिहासिक स्वागत किया, उनके लिये फल व स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई, वहीं पैदल यात्रा के प्रमुख आयोजनकर्ता अरूल अशोकजी अरोरा गंगानगर का भी पुष्पवर्षा व पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कलेक्टर चौराहा के यहां जिला कीर समाज नीमच की और से स्वागत बैनर लगाया गया। यहां कीर समाज युवा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष चांदना, कीर समाज के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भंवरलाल जी कीर मोरवन, कीर समाज युवा महासभा के जिला नीमच के अध्यक्ष मनोहर कीर मोरवन आदि के द्वारा पैदल यात्रियों का स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की। पैदल यात्रा के प्रमुख आयोजनकर्ता प्रसिद्ध समाज सेवी अशोक जी अरोरा व उनके सुपुत्र अरुल जी अरोरा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और ऐतिहासिक सफल आयोजन की बधाई दी।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}