बैतूल जिले से आये सरपंचो ने देखा ग्राम पंचायत बूढा का विकास

बैतूल जिले से आये सरपंचो ने देखा ग्राम पंचायत बूढा का विकास
टकरावद (पंकज जैन )
जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की ग्राम पंचायत बूढा मे कराये गए विकास को देखने बैतूल जिले के शाहपुर जनपद पंचायत के 11 पंचायतो के सरपंचो व सचिवों का एक दल शैक्षणिक भृमण पर बूढा पहुंचा व वहा कराये गए विकास कार्यों का अवलोकन देखा
ग्राम पंचायत द्वारा शैक्षणिक भृमण पर आये दल को ग्राम पंचायत द्वारा कराये गए विकास कार्य बताये गए व ऑनलाईन टेक्स वसुली के विषय मे जानकारी दी भृमण दल ने पंचायत द्वारा कराये गए तालाब सौंदर्य करण, बावड़ी जीर्णोद्धार, वंसुधा वंदन वाटिका, ओपन जिम का अवलोकन किया तों वही ग्राम पंचायत द्वारा निकाली गई सरपंच तीर्थ दर्शन यात्रा की प्रशंसा की भृमण दल अवलोकन के दौरान पंचायत इस्पेक्टर संजय यति, सरपंच प्रतिनिधि राजेश पाटीदार, सचिव विष्णु पाटीदार, सहायक सचिव राकेश गुप्ता,दीपक पाटीदार,गोपाल दास बैरागी, मोहित साहू, विनोद चंदेल, रमेश पवार उपस्थित थे