सुवासरामंदसौर जिला
संभव ने किया वेदगर्भा घाट पर शंखनाद

संभव ने किया वेदगर्भा घाट पर शंखनाद
आज मंदसौर जिले के विश्वकीर्तिमानं धारी बालक संभव ने हरदा जिले के छीपानेर में मा नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर वेदगर्भा घाट के लोकार्पण समारोह के अवसर पर शंखनाद कर कार्यक्रम की शुरुवात की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सुरेश जी सोनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,माननीय मुख्यमंत्री जी मोहन जी यादव और प्रभारी मंत्री विश्वास जी सारंग थे कार्यक्रम का आयोजन वैदिक विद्यपीठम द्वारा किया गया था