सर्वेयरों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मासिक मानदेय व राजस्व सहायक का स्वां प्रदान करने की मांग की
सर्वेयरों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन मासिक मानदेय व राजस्व सहायक का स्वां प्रदान करने की मांग की
सीतामऊ।फसल गिरदावरी करने वाले सर्वेयरों ने सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति शिवानी गर्ग को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा।
सर्वेयरों ने संस्कार दर्शन को बताया कि ज्ञापन में गिरदावरी का क्षेत्रफल नक्शे में अधूरा है, जिससे काम में बाधा आ रही है। इसके अलावा खेतों में दूरी और किसानों के नाम परिवर्तन की जानकारी देने से भी कठिनाइयां पैदा हो रही हैं। फसल गिरदावरी की दूरी 10 मीटर से बढाकर 50 मीटर किए जाने सहित अन्य मांगे 1. सभी सर्वेयर को निश्चित मासिक मानदेय प्रदान किया जावे ।2. सभी सर्वेयर को पहचान-पत्र प्रदान किये जावे।3. सभी सर्वेयरों को ग्राम रोजगार की तर्ज पर राजस्व सहायक या सहायक पटवारी का स्वां प्रदान किया जायें ।4. सभी सर्वेयर को जो भी कार्य दिया जबे उसका प्रशिक्षण पुर्व में दिया जावे। आदि मांगे रखी।इस दौरान क्षेत्र के कई पटवारी – सर्वेयर मौजूद रहे।