घटनामंदसौर जिलामध्यप्रदेश
गुर्जर बर्ड़िया में सीएम राइज स्कूल बस दुर्घटना में एक मासूम बालिका की जान चली गई
मंदसौर- गुर्जर बर्ड़िया में सीएम राइज स्कूल बस दुर्घटना में एक मासूम बालिका की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुर्जर बर्डिया निवासी नेहा पिता विष्णु लाल माली कि स्कूल क्षेत्र म घटना घटित हो गई जिसको लेकर परिवार में काफी आक्रोश तथा परिवार वालों ने जिला चिकित्सालय में नारेबाजी करते हुए अस्पताल के सामने रोड़ जाम कर दिया ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जन नेता मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि स्कूल कैंपस में ही शिक्षकों का ध्यान नहीं रहता और सभी अपने फोन पर लगे रहते हैं ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूल कैंप में ही बच्ची पर बस चढ़ा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई परिवार वालों ने प्रशासन से मांग की है विद्यालय के पूरे स्टाफ को तुरंत सस्पेंड किया जाए और ड्राइवर पर सख्त कार्यवाही की जाए।