घटनागरोठमंदसौर जिला
यात्रियों से भरी बस पलटी लगभग 15 यात्री घायल
बोलिया। चांदखेड़ी खुर्द गांव में यात्रियों से भरी बस पलट जाने से अफरातफरी मच गई ।बस में 15 यात्री महिला, पुरुष और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के द्वारा आनन- फानन में अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, बस व दुर्घटना स्थल का मोका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार शामगढ से आ रही यात्री बस Rj 14 PF 0268 चांदखेड़ी खुर्द गांव के पास खाई में पलट गई।बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। 15 यात्री घायल हुए सबसे ज्यादा महिलाएं घायल हुई।
ग्रामीणों की मदद से घायलों को निजी वाहनों से गरोठ सिविल अस्पताल भेजा गया।