
रमेश मोदी संवाददाता
चौमहला चौमहला /झालावाड़ –
गंगधार उपखंड क्षेत्र के समस्त जिला परिषद ,व पंचायत समिति सदस्यों ,और ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ग्राम पंचायत सरपंचों को ही प्रशासक नियुक्त करने का विरोध करते हुवे ,ग्राम पंचायतो के चुनाव करवाने के लिए मुख्यमंत्री केनाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा है । ज्ञापन में बताया गया वर्तमान में 11283 पंचायतो का कार्यकाल लगभग समाप्त हो चुका है ,लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा पुनः उन्ही सरपंचों के प्रशासक नियुक्त कर उनका कार्यकाल बड़ा कर उनको वित्तीय अधिकार देना असवैधानिक है इस निर्णय से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो 73 वे संविधान संशोधन 1992 का सीधा उल्लंघन है , इसलिए उन सभी पंचायतो का जिनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है ,उनमें प्रशासक नियुक्ति को रद्द कर आम जनता के मतों द्वारा चुने गए जिला परिषद सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य या सचिव को ही वित्तिय अधिकार देकर प्रशासक नियुक्त किया जाने की मांग की है ,। जिन पंचायतो का कार्यकाल समाप्त हो चुका है वहाँ निर्धारित समय पर राजस्थान ग्राम पंचायत सरपंच अधिनयम 73 वे संविधान संशोधन अधिनियम के अंतर्गत 2025 ग्राम पंचायतो के चुनाव करवाने की मांग की गई ।