म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा परामर्शदाताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा परामर्शदाताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
असलम खान – संस्कार दर्शन न्यूज़
उज्जैन।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला उज्जैन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत परामर्शदाताओं (मेंटर्स) की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन दिनांक 28.01.2025 को कोठी रोड़ स्थित कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन अध्यक्षता नगर निगम की सभापति श्रीमती कलावती यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संजय अग्रवाल, नगर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं संभाग समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद श्री शिव प्रसाद मालवीय उपस्थित रहे।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री अनिल जैन द्वारा इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पाठ्यक्रम के विषय में कहा कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम निश्चित ही छात्रों के व्यक्तित्व विकास के साथ – साथ सामाजिक नेतृत्व के गुणों का विकास भी इस पाठ्यक्रम के माध्यम से होता है।
मुख्यमंत्री की मंशानुरूप इस पाठ्यक्रम को करने के पश्चात छात्र अपने -अपने ग्रामों में सामाजिक नेतृत्वकर्ता के रूप में समाज का सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन उज्जैन विकासखंड के विकासखंड समन्वयक श्री अरुण व्यास एवं आभार प्रदर्शन विकासखंड घटिया के विकासखंड समन्वयक श्री मोहन सिंह परिहार द्वारा किया गया।
इसके पश्चात प्रथम सत्र मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम एवं सतत विकास के लक्ष्य अवधारणा एवं उद्देश्य उज्जैन संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया गया जिसमे सतत विकास के लक्ष्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।