सुवासरा में निःशुल्क नेत्र शिविर संपन्न, 224 मरीज़ों ने शिविर का लाभ लिया

सुवासरा में निःशुल्क नेत्र शिविर संपन्न, 224 मरीज़ों ने शिविर का लाभ लिया
सुवासरा। नगर में स्थित मारुति आई केयर & ऑप्टोमेट्री क्लिनिक एवं अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा ( नारी शक्ति ग्रुप ) द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न हुआ, जिसमें 224 मरीज़ों ने शिविर का लाभ लिया और 47 मोतियाबिंद चयनित मरीज़ों को ऑपरेशन के लिए निःशुल्क सुविधा द्वारा चोइथराम नेत्रालय, इंदौर भेजा गया।
इस अवसर पर पोरवाल समाज अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता युवा संगठन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन मुनिया पोरवाल समाज पूर्व अध्यक्ष पीरु लाल डपकरा मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तहसील इकाई अध्यक्ष जुगल वेद अखिल भारतीय महिला महासभा नारी शक्ति ग्रुप नगर इकाई सुवासरा सुवासरा से सुमित्रा दानगढ़, सरिता धनोतिया, अर्चना रतनावत, संगीता रतनावत,सीमा धनोतिया,किरण मंडवारिया,ममता मंडवारिया, डॉ अनिल कुमार मंडवारिया आदि उपस्थित रहें।