
व्यापारी महासंघ संघ ताल द्वारा 76 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
व्यापारी महासंघ अध्यक्ष नटवर जी सोनी के नेतृत्व में प्रातः 9:15 बजे व्यापारी संघ के समस्त सदस्यगण एवं नगर के ऊर्जावान व्यापारी साथियों के साथ कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया।
आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में व्यापारी संघ उपाध्यक्ष शिवनारायण पोरवाल, वरिष्ठ सदस्य विजय दसेड़ा, मनोज ओस्तवाल जैन, आशीष बंटी परमार, अभिषेक सकलेचा, अनिकेत (अन्नू) देवड़ा, राहुल पांचाल, नाहरू मंसूरी, लोकेश सेठिया, डॉ नरेंद्र सूर्यवंशी, डॉ राकेश हलदर, पुष्कर धनोतिया आदि व्यापारी संघ के सभी सक्रिय सदस्यों तथा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी कांतिलाल सिसोदिया, मोहनलाल आंचलिया, कांतिलाल पितलिया, ओमप्रकाश काला, जयंतीलाल पोरवाल, पारसमल पितलिया, दिलीप काला, बल्लू माली, राधेश्याम सोनी आदि नगर के नागरिक एवं व्यापारी साथियों के साथ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।