ट्रावेल्स बस में हनुमानगढ़ ले जाते 810 ग्राम अवैध अफीम जब्त
बाईक खरीदने के लिये रुपये कमाने के लालच में अफीम ले जाता युवक पकड़ाया
चित्तौड़गढ़, 24 जनवरी। गंगरार थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ट्रावेल्स बस में अफीम परिवहन कर रहे एक युवक से 810 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 19 साल का जवान युवक होकर बी.ए. द्वितीय वर्ष का स्टूडेन्ट है, जिसने मोटरसाईकिल खरीदने के लिए 15 हजार रूपये के लालच में आकर उक्त अफीम दूध को बस में बैठकर हनुमानगढ़ पहुंचा कर कुरीयर के रूप में कार्य कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं रोकथाम हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी गंगरार प्रभूलाल कुमावत के निर्देशन में थानाधिकारी थाना गंगरार दुर्गा प्रसाद दाधिच पु.नि. व पुलिस टीम एएसआई रमेशचन्द्र, हैड कानि. विक्रमसिह, कांनि. रोहिताश्व, सोनाराम, नरेश, रामहंस, दिनेश व हैड कांनि चालक देवकिशन के साथ टॉल प्लाजा जोजरो का खेड़ा पर पहुंच नाकाबन्दी की। जहां आने-जाने वाले वाहनो को चैक किया जा रहा था, इसी दौरान चित्तौड़गढ़ से गंगानगर जाने वाली ट्रावेल्स संगम बस को रुकवाकर नियमानुसार तलाशी ली जा रही थी कि बस में बैठा एक जवान लड़का घबराने लगा जिसको तसल्ली देकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बस्सी निवासी 19 वर्षीय सूरज पुत्र कैलाशचन्द्र बड़या बताया, जिसके कब्जेशुदा बैग की तलाशी ली तो प्लास्टिक की थैलियों में 810 अवैध अफीम दूध मिला, जिसे जब्त कर सूरज बड़वा को गिरफ्तार किया है। जिनसे अवैध अफीम दूध खरीद-फरोक्त के सम्बन्ध में अनुसंधान एवं पूछताछ जारी है।
आरोपी सूरज ने पूछताछ में बताया कि वह बी.ए. द्वितीय वर्ष का स्टूडेन्ट है, जिसने मोटरसाईकिल खरीदने के लिए 15 हजार रूपये के लालच में आकर उक्त अफीम दूध को बस में बैठकर हनुमानगढ़ पहुंचा कर कुरीयर के रूप में कार्य किया है।