आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण में भ्रष्टाचार
आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण में भ्रष्टाचार
सुवासरा विधानसभा के घट्टिया आदर्श गांव में आदर्श आंगनवाड़ी लागत 28.26 लाख के घट्टिया निर्माण को लेकर आज सुवासरा विधानसभा विधायक हरदीप सिंह डंग ने PIU विभाग और महिला बाल विकास अधिकारी के साथ आंगनवाड़ी भवन का निरक्षण किया है। निरक्षण के दौरान अधिकारियों पर नाराजगी जताई है।
गरोठ विकासखंड के 100 ग्राम पंचायत के एक इकलौता गांव में आदर्श आंगनवाड़ी बनाए गए थी। मापदंडों के अनुसार आंगनवाड़ी भवन नही बनाया गया है। ठेकेदार ने छोटे-छोटे बच्चों के लिए झूला-चकरी नही लगाई ,साथ ही बाउंड्री वॉल भी नहीं बनाई गई है। घटिया निर्माण किया गया है। आंगनवाड़ी शुरू नहीं उससे पहले ही दीवारें फटने लगी है।मंदसौर में महिला और बाल विकास विभाग ने अच्छी पहल की थी, महिला एवं बाल विकास हर विकासखंड में एक आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र बानने का लक्ष्य रखा था, जो बाल शिक्षा केंद्र के नाम से संचालित होगी। आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को नर्सरी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी स्कूल संचालन के लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है। आंगनवाड़ी केंद्रों को खास तरीके से सजाया जाना था, पेंटिंग, खिलौने, पढ़ाई की सामग्री जैसी तमाम सुविधाएं इनन केंद्रों में होनी ताकि बच्चों को नर्सरी जैसा महौल मिल सके। लेकिन निर्माण कार्य में ही भ्रष्टाचार हो गया। जिसकी खबरे मीडिया द्वारा उठाई गई थी।