गोरखपुर में दो बच्चों की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

गोरखपुर में दो बच्चों की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
गोरखपुर । सहजनवा थाना क्षेत्र के भक्सा गांव में हुई दो बच्चों की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। गांव के बाहर मिले इन बच्चों के शव से इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चों, अभिषेक 14 वर्ष और प्रिंस 12 वर्ष का शव शुक्रवार की दोपहर को मिला। दोनों के हाथ-पैर बंधे हुए थे और गला रेता हुआ था। पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चे गुरुवार शाम से लापता थे। उनके घरवालों ने देर रात उनकी तलाश शुरू की और प्रथम सूचना दर्ज कराई । शुक्रवार को दोनों के शव मिलने से पूरे गांव में कोहराम मच गया। दोनों बच्चों का शव निर्वस्त्र हालत में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अभी तक इस हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। हालांकि, पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी डा गौरव ग्रोवर घटना की जानकारी प्राप्त किया और परिवार को कार्यवाही का आश्वासन दिया। मौके पर कई थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।