फर्जी प्रकरण को लेकर बवाल: एसपी को मौके पर बुलाने पर अडे ग्रामीण

— 30 किलो डोडाचूरा को 60 किलो का करने पर ग्रामीणों में तगडा आक्रोश
— रास्ते खोद दिए ग्रामीणों ने, सिंगोली थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी बुरी तरह से फंसे
— सीएम डॉ. मोहन यादव तक पहुंचा मामला
नीमच। सिंगोली थाना प्रभारी उमेश यादव सहित कई पुलिसकर्मियों को ग्राम चौकडी के ग्रामीणों ने बैठा लिया है और ग्रामीणों ने रास्ते भी खोद दिए है। तीस किलो डोडाचूरा के प्रकरण को साठ किलो का बनाने को लेकर इस मामले ने तूल पकडा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के कपडे भी खोल दिए है। ग्रामीणों ने टीआई का वीडियो भी बनाया है और बताया गया है कि अधिकारियों के कहने पर ऐसा किया। ग्रामीण एसपी अंकित जायसवाल को मौके पर बुलाने पर अड गए है।
सिंगोली टीआई उमेश यादव सहित कुछ पुलिसकर्मी डोडाचूरा के प्रकरण को लेकर ग्राम चौकडी पहुंचे थे, ग्रामीण पहले से आक्रोशित थे ग्रामीणों का कहना है कि 30 किलो डोडाचूरा था उसे पुलिस ने ही 60 किलो का डोडाचूरा का प्रकरण बना कर केस बना दिया। खबर यहां तक है कि टीआई और कुछ पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया है और वर्दी उतारकर चडडी बनियान में बैठा रखा है। सैकडों ग्रामीण एकत्रित हो गए है, चौकडी में पहुंचने वाले रास्ते को खोद दिया है, टीआई ने ग्रामीणों को यह जानकारी दी कि ऐसा वरिष्ठ अधिकारियों के कहने पर किया है, तो ग्रामीण एसपी अंकित जायसवाल को मौके पर बुलाने पर अड गए है।
फर्जी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण की गूंज भोपाल तक पहुंची, सीएम ले सकते है एक्शन— नीमच पुलिस द्वारा फर्जी एनडीपीएस एक्ट की गूंज भोपाल तक पहुंच गई है। सीएम डॉ मोहन यादव इस मामले में एक्शन ले सकते है। बरहाल ग्रामीणों के चंगुल से टीआई सहित कुछेक पुलिसकर्मियों को कैसे छुडाए जाए, यह रणनीति बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने नीमच पुलिस के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोल दिया है। यह मामला तूल पकडता ही जा रहा है।
हेड कांस्टेबल उमेश चौहान को भी पकडा था चौकडी वालों ने— पूर्व में प्रधान आरक्षक उमेश चौहान सहित कई पुलिसकर्मियों को पकडा था और तब तत्कालीन एसपी मौके पर गए थे, तभी ग्रामीणों ने इन्हें छोडा था। इस प्रकरण के बाद पुलिस विभाग में सर्जरी भी हुई थी। उस समय भी फर्जी प्रकरण के आरोप लगे थे।