मनोरंजनमंदसौरमंदसौर जिला

प्रतिभा सदा अवसर की तलाश में,यह सुनहरा मौका – राठौर

थारो म्हारो प्रेम के ऑडिशन में अपना घर की बेटियों ने अपने अभिनय से छाप छोड़ी

मंदसौर। प्रतिभा दिखाने का यदि मौका मिलता है तो हर व्यक्ति के अंदर छुपी प्रतिभा सामने आखिरकार आ ही जाती है, ऐसा ही प्रसंग आया थारो म्हारो प्रेम मालवी बोली की पहली रोमांटिक फिल्म के ऑडिशन के दौरान मंदसौर यूनिवर्सिटी कैंपस में हुए मेगा ऑडिशन में। जहां अपना घर की बेटियों ने और वहां की शिक्षिकाओं ने अपने अभिनय से अमिट छाप छोड़कर जलवा बिखेरा।
लाइट कैमरा एक्शन जैसे डायरेक्टर राजेंद्र राठौर ने कहा और वैसे ही एक अनुभवी  कलाकार की भांति अपना पूरा डायलॉग बेटियां बोलती दिखी। बॉलीवुड के कलाकारों के साथ में स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के लिए और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और मालवी बोली को उसका सच्चा हकदार दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाला राठौर फिल्म एंड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही इस मूवी के पहले मेगा ऑडिशन में अपार जन समूह उत्सुकता के साथ तैयार था कि हम ऑडिशन के जरिए हमारे प्रतिभा से परिचय करवाए और हमारा चयन हो  उसी कड़ी में अपना घर की आठ बेटियों ने  और दो शिक्षिकाओं ने ऑडिशन में सहभागिता की। इस अवसर पर अक्षय यादव और पंकज पंवार भी उपस्थित रहे।
अपना घर से तीन प्रतिभागियों ने बहुत ही उम्दा और लाज़वाब अभिनय का प्रदर्शन किया।
कास्टिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने जानकारी दी और बताया कि जल्दी ही उज्जैन इंदौर ,भोपाल, झाबुआ और रतलाम में भी ऑडिशन होने वाले हैं तो प्रतिभागी जो यहां नहीं पहुंच पाए वहां पर अपना ऑडिशन देकर अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}