खाचरौद में चोरो ने 3 से 4 दुकानो पर किया हाथ साफ दो दुकान से लगभग डेढ़ लाख की चोरी।

खाचरौद में चोरो ने 3 से 4 दुकानो पर किया हाथ साफ।
दो दुकान से लगभग डेढ़ लाख की चोरी।
रात्रि करीब 10 के लगभग घटना को अंजाम दिया।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे में चोरों की पहचान कर रही है ।
असलम खान – संस्कार दर्शन न्यूज
खाचरोद में एक बार फिर चोरो ने अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया है और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं, रविवार को रात्रि 10:00 बजे ही जब शहर जाग रहा था उसी समय चोरो ने 3 से 4 दुकानों में अपना खेल दिखाया, पुराने बस स्टैंड पर स्थित गुमटियो में तालाब की पाल से मोबाईल, मोटर बाइंडींग, टायर, सिट कवर की दुकानों में घुसे। चोरो ने तालाब की पाल से सेलुन की दुकान में उतरे और पिछे दो दुकानों के पतरे काटकर अंदर घुसे मेकेनिक के यहां से मोटर पम्प और तांबे के तार और मोबाइल की दुकान से करीब 5 से 6 मोबाइल और नगदी रुपयो सहित 1 से डेढ़ लाख की चोरी बता रहे हैं पुलिस सिसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।