नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 जनवरी 2025 रविवार

///////////////////////////////////////

 

स्‍वामित्‍व योजना, गांवों को विकास का मजबूत केंद्र बनाएगी-प्रधानमंत्री श्री मोदी

प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 15.63 लाख हितग्राहियों को सम्पत्ति कार्ड वितरित

विधायक श्री परिहार ने नीमच में स्‍वामित्‍व योजना के लाभार्थियों को सम्प‍त्ति कार्ड वितरित किए

नीमच 18 जनवरी 2025, स्‍वामित्‍व योजना देश व प्रदेश के गांवों को विकास का मजबूत केंद्र बनाएगी। सरकार ग्राम स्‍वराज को मूर्तरूप देने का प्रयास कर रही है। देश में लैण्‍ड रिकार्ड का डिजीटीकरण किया जा रहा है। अबतक 23 करोड़ से अधिक भू-आधार जारी किए गऐ हैं। भूमि के 98 प्रतिशत डीजीटल नक्‍शे उपलब्‍ध है। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्‍वामित्‍व योजना के तहत आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम को वर्चुअली सम्‍बोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम का राज्‍य, जिला स्‍तर, उपखण्‍ड व पंचायत स्‍तर पर भी सीधा प्रसारण किया गया। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम सिवनी तथा जिला स्‍तरीय कार्यक्रम टाउनहाल नीमच में आयोजित किया गया।

विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सदस्‍य श्रीमती मनीषा धाकड़ की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतीक स्‍वरूप स्‍वामित्‍व योजना के 12 लाभार्थियों को अधिकार अभिलेख (सम्‍पत्ति कार्ड) वितरित किए। विधायक श्री परिहार ने अपने उदबोधन में स्‍वामित्‍व योजना के सफल क्रियान्‍वयन पर उपस्थितजनों और लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी।

स्‍वामित्‍व योजना के केंद्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने म.प्र.के सिवनी, राजस्‍थान के श्री गंगानगर, महाराष्‍ट्र के नागपुर एवं जम्‍मू काश्‍मीर के साम्‍बा जिले में उपस्थि‍त लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद कर सम्‍पति कार्ड मिलने से हुए लाभ और लाभार्थियों के जीवन में इससे आए बदलाव की जानकारी ली।

प्रारंभ में विधायक श्री परिहार एवं अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती संघवी, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा, श्री प्रेमशंकर पटेल, नायब तहसीलदार सुश्री मोनिका जैन, सुश्री प्रियंका आदि ने अतिथियों का स्‍वागत किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेन्‍द्र पाटीदार, जनपद सदस्‍य श्री रतनलाल मालावत, श्री नीलेश पाटीदार सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण, बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन एवं स्‍वामित्‍व योजना के लाभार्थी उपस्थित थे। आभार सुश्री प्रीती संघवी ने माना। कार्यक्रम का संचालन श्री अर्जुन सोलंकी ने किया।

============

स्‍वामित्‍व योजना के तहत अधिकार अभिलेख पाकर, बहुत खुश हैं धनेरिया कलां के राजेश एवं देवीलाल

नीमच 18 जनवरी 2025, स्‍वामित्‍व योजना के तहत शनिवार को टाउनहाल नीमच में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार एवं कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के हाथों आवासीय भू-अ‍धिकार, अभिलेख(सम्‍पत्ति कार्ड) पाकर ग्राम धनेरिया कला के ग्रामीण श्री राजेश राठौर एवं श्री देवीलाल पटेल काफी खुश नजर आ रहे है।

लाभार्थी श्री राजेश राठौर का कहना है, कि आवासीय जमीन का पहले अधिकार अभिलेख नहीं होने से मालिकाना हक को लेकर परिवार में विवाद होते थे, अब स्‍वामित्‍व योजना में उन्‍हें सम्‍पत्ति कार्ड मिल गया है, इससे विवादों से मुक्ति मिल जाएगी और बैंक से ऋण भी आसानी से मिल सकेगा।

ग्राम धनेरिया कलां के सरपंच श्री देवीलाल पटेल को भी स्‍वामित्‍व योजना के तहत आवासीय भू-अधिकार अभिलेख पत्र मिला है, उनका कहना है, कि अधिकार अभिलेख मिल जाने से गांवों में आबादी जमीन के, मकानों के, मालिकाना हक को लेकर आपसी विवाद का समाधान हो जाएगा। गांव में आपसी सदभाव बना रहेगा। ग्राम बरूखेडा के मांगीलाल माली भी मकान की जमीन का भू अधिकार पत्र मिल जाने से काफी खुश है। पहले भू-अधिकार अभिलेख नहीं होने से आपसी विवाद होते थे, जो अब खत्‍म हो जाएंगे। सभी लाभार्थी सम्‍पत्ति कार्ड (अधिकार अभिलेख) मिलने पर प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍वाद देते हुए उनका आभार व्‍यक्‍त कर रहे है।

===================

सौ दिवसीय निक्षय एवं आयुष्मान अभियान में एक सप्ताह मे प्रगति लाए- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने न्यून प्रगति वाले सी.एच.ओ. पर कार्यवाही के दिए निर्देश

कलेक्‍टर ने की सौ दिवसीय निक्षय एवं आयुष्‍मान अभियान की समीक्षा

नीमच 18 जनवरी 2025, जिले में टी.बी.मुक्‍त भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे सौ दिवसीय निक्षय अभियान एवं आयुष्‍मान भारत अभियान के तहत सभी सीएचओ एक सप्‍ताह में प्रगति लाए। बहुत ही कम प्रगति वाले सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने 100 दिवसीय निक्षय अभियान एवं 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुर्जगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद को दिये।

कलेक्‍टर श्री चन्द्रा ने टाउनहाल नीमच में शनिवार को आयोजित स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की बैठक में आयुष्मान आरोग्य मंदिर वार अभियान की विस्‍तार से समीक्षा की और निक्षय आई.डी. बनाने में लापरवाही बरतने वाले सीएचओ के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि आगामी एक सप्ताह में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर विशेष शिविर आयोजित कर क्षय रोग के प्रति संवेदनशील लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करे तथा उनकी निक्षय आई.डी. बनाए। साथ ही ओ.पी.डी. में आने वाले मरीजो की भी स्क्रिनिंग सुनिश्चित करे। उन्‍होने निर्देशित किया, कि 30 जनवरी के पश्चात इन दोनो अभियानों की प्रगति की पुनः समीक्षा की जावेगी। जिसमें न्यूनतम प्रगति पाये जाने पर संबंधित सी.एच.ओ. के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी। कलेक्‍टर ने 70 से अधिक आयुवर्ग के आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा में निर्देश दिये कि शेष हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड 30 जनवरी तक बनाककर लक्ष्य पूर्ण करे।

इस अवसर पर कलेक्‍टर ने अच्छा कार्य करने वाले सी.एच.ओ. की प्रशंसा भी की तथा उनके अनुभव भी साझा किये। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविन्द डामोर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद,जिला क्षय अधिकारी डा.मनीष यादव, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला भी उपस्थित था।

=============

स्‍वामित्‍व योजना, गांवों को विकास का मजबूत केंद्र बनाएगी-प्रधानमंत्री श्री मोदी

प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 15.63 लाख हितग्राहियों को सम्पत्ति कार्ड वितरित

विधायक श्री परिहार ने नीमच में स्‍वामित्‍व योजना के लाभार्थियों को सम्प‍त्ति कार्ड वितरित किए

नीमच 18 जनवरी 2025, स्‍वामित्‍व योजना देश व प्रदेश के गांवों को विकास का मजबूत केंद्र बनाएगी। सरकार ग्राम स्‍वराज को मूर्तरूप देने का प्रयास कर रही है। देश में लैण्‍ड रिकार्ड का डिजीटीकरण किया जा रहा है। अबतक 23 करोड़ से अधिक भू-आधार जारी किए गऐ हैं। भूमि के 98 प्रतिशत डीजीटल नक्‍शे उपलब्‍ध है। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्‍वामित्‍व योजना के तहत आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम को वर्चुअली सम्‍बोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम का राज्‍य, जिला स्‍तर, उपखण्‍ड व पंचायत स्‍तर पर भी सीधा प्रसारण किया गया। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम सिवनी तथा जिला स्‍तरीय कार्यक्रम टाउनहाल नीमच में आयोजित किया गया।

विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सदस्‍य श्रीमती मनीषा धाकड़ की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतीक स्‍वरूप स्‍वामित्‍व योजना के 12 लाभार्थियों को अधिकार अभिलेख (सम्‍पत्ति कार्ड) वितरित किए। विधायक श्री परिहार ने अपने उदबोधन में स्‍वामित्‍व योजना के सफल क्रियान्‍वयन पर उपस्थितजनों और लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी।

स्‍वामित्‍व योजना के केंद्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने म.प्र.के सिवनी, राजस्‍थान के श्री गंगानगर, महाराष्‍ट्र के नागपुर एवं जम्‍मू काश्‍मीर के साम्‍बा जिले में उपस्थि‍त लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद कर सम्‍पति कार्ड मिलने से हुए लाभ और लाभार्थियों के जीवन में इससे आए बदलाव की जानकारी ली।

प्रारंभ में विधायक श्री परिहार एवं अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। एसडीएम डॉ.ममता खेडे, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीती संघवी, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा, श्री प्रेमशंकर पटेल, नायब तहसीलदार सुश्री मोनिका जैन, सुश्री प्रियंका आदि ने अतिथियों का स्‍वागत किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेन्‍द्र पाटीदार, जनपद सदस्‍य श्री रतनलाल मालावत, श्री नीलेश पाटीदार सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण, बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन एवं स्‍वामित्‍व योजना के लाभार्थी उपस्थित थे। आभार सुश्री प्रीती संघवी ने माना। कार्यक्रम का संचालन श्री अर्जुन सोलंकी ने किया।

=================

मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना के तहत जावद में 2 फरवरी को सामुहिक विवाह सम्‍मेलन

नीमच 18 जनवरी 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा के निर्देशानुसार मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना के तहत 2 फरवरी 2025 को सामुहिक विवाह सम्‍मेलन का आयोजन विकासखंड मुख्‍यालय जावद पर किया जाना प्रस्‍तावित है।

जनपद जावद के सी.ई.ओ. श्री आकाश धार्वे ने क्षैत्र के सभी सरपंचों, सचिवों, सहायक सचिवों को निर्देशित किया है, कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायत अंतर्गत निवासरत पात्र कन्‍याओं का चिन्‍हांकन कर इस संबंध में अभिभावकों को सामुहिक विवाह योजना व सम्‍मेलन के बारे में अवगत करवाए तथा पात्र कन्‍याओं के आवेदन तैयार करवाकर 28 जनवरी 2025 तक जनपद कार्यालय में शाखा प्रभारी को प्रस्‍तुत कर आवेदन ऑनलाईन करवाना सुनिश्चित करे। आवेदन के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेज वर-वधू के पासपोर्ट फोटो दो-दो, वर-वधू की आयु सत्‍यापन हेतु अंकसूची, वधू का म.प्र. का मूल निवासी प्रमाण-पत्र, वर-वधू की समग्र आईडी, वर-वधू के आधारकार्ड, राशनकार्ड, मतदाता परिचय पत्र, कल्‍याणी, विधवा होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्‍यु प्रमाण पत्र, परित्‍यक्‍तता महिला होने की स्थिति में कानूनी रूप से तलाक होने का न्‍यायालयीन आदेश, निर्माण श्रमिक योजना अंतर्गत पंजीकृत होने की स्थिति में श्रमिककार्ड की प्रति के साथ आवेदन किया जा सकता है।

=============

शहाबुद्दीन बाबा उर्स कमेटी की  बैठक आज
नीमच- मालवा मेवाड़ के प्रसिद्ध सुफी सन्त हजरत बाबा शहाबुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक की तैयारियों को लेकर हजरत शहाबुद्दीन बाबा उर्स कमेटी की एक अहम बैठक आज 19 जनवरी रविवार को दोपहर 3.बजे दरगाह परिसर में रखी गई है। उक्त जानकारी देते हुए कमेटी के मीडिया प्रभारी आरिफ शैख़ ने बताया की आगामी उर्स आयोजन को लेकर बैठक बुलाई गई है। ताकि हर साल की तरह इस साल भी बाबा साहब का उर्स बड़ी ही शानो -शौकत के साथ मनाया जाये। कमेटी के सभी मेम्बरान  समय पर उपस्थित होकर बैठक में अपनी बात रखे। ताकि आगामी उर्स का आयोजन कामयाब बने।
=============
युवा नेता लोकेश चांगल बने म.प्र.केश शिल्पी बोर्ड नीमच के प्रतिनिधि
नीमच। मध्यप्रदेश राज्य केश शिल्पी मण्डल अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) नन्दकिशोर वर्मा ने नगरपालिका नीमच में केश शिल्पी बंधुओं की सहायता, केश शिल्पी कार्ड बनाने एवं मध्यप्रदेश राज्य केश शिल्पी मण्डल की अन्य योजना एवं विश्वकर्मा योजना सम्बंधित कार्य करने हेतु लोकेश चांगल पिता सुरेश चांगल को मण्डल का प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि लोकेश चांगल पिछले कई वर्शों से छात्र राजनीति से जुडे हैं और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता के रूप में कार्य रहे हैं तथा निरंतर जरूरतमंद और समाजसेवा में लगे हैं तथा समाजहित के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त म.प्र.राज्य केश शिल्पी मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा ने श्री चांगल की कुशल कार्यशैली को देखते हुए लोकेश चांगल को नीमच की जिम्मेदारी सौंपी है। श्री चांगल की नियुक्ति से सेन समाज में हर्श की लहर व्याप्त है।
लोकप्रिय विधायक दिलीपसिंह परिहार ने श्री चांगल को साफा बांधकर स्वागत किया और कहा कि निश्चित ही श्री चांगल सेन समाज के लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाएंगे, जिससे जिले में विश्वकर्मा योजना, केश शिल्पी योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ केश शिल्पियों और सेन समाज को त्वरित और आसानी से मिल सकेगा।
==========

प्रशासन की अनदेखी का शिकार कृश्णावली नदी, प्रदूशण की वजह से नाले में तब्दील होती जा रही नदी

नीमच। प्रशासन की अनदेखी के चलते कृश्णावली नदी प्रदुशण की वजह से नाले में तब्दील होती जा रही है। इसका गहरीकरण करने के बजाए नगरपालिका दुर्गा-गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन करवा रही है, जिससे इसमें गाद जमती जा रही है, वहीं दूसरी ओर इसमें गंदे नाले मिल रहे हैं, जिससे नदी का पानी भयंकर सडांध मार रहा है। प्रशासन को चाहिए कि बघाना व रेल्वे का गंदा नाला नदी से हटाकर अन्य जगह मिलावे व नदी का गहरीकरण करावें। यदि इस दिशा में शीघ्र कदम नहीं उठाए गए तो जन आन्दोलन के लिए मजबूर होना पडेगा।
उक्त आशय के बयान जारी करते हुए शिवघाट सेवा समिति के मनोहरलाल गोयल ने बताया कि शिवघाट पर पहले नदी में लोग स्नान, पूजा-अर्चना करने आते थे। महिलाएं कार्तिक स्नान करने व कार्तिक पूर्णिमा पर दीप विसर्जन करने आती हैं। नगरवासी ग्यारहवां करने शिवघाट पर आते हैं, लेकिन प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही के चलते नदी गंदे नाले में तब्दील हो गई है। इसकी गाद निकालकर गहरीकरण करने के बजाए नगरपालिका इसमें प्रतिमा विसर्जन करवा रही है। नदी में बघाना व रेल्वे स्टेशन का गंदा नाला मिल रहा है, जिससे यह और अधिक प्रदूशित हो गई है जिससे नदी का पानी भयंकर सडांध मार रहा है। समय रहते ध्यान देने की जरूरत है।
चिंता की बात यह है कि जिस नदी में 12 महीने स्वच्छ जल उपलब्ध होता था, इसके तट पर नहाने और कपड़े धोने जैसी जरूरतें पूरी होती थी। आज वहां नाली का गंदा बदबूदार पानी नदी की ओर गिर रहा है। पनघट खत्म हो गए हैं, नदी किनारे के पेड़ उजड़ गए हैं और सौंदर्यीकरण के नाम पर नदी के एक किनारे पर सीमेंट कांक्रीट की दीवार खड़ी कर दी गई है। अब ना तो नदी के घाटों पर नहाने वालों का मेला जुटता है और ना पनिहारिनों की आवाज सुनाई पड़ती है।
पूर्व में इस नदी में नहाने के कई घाट बने हुए थे, जिन्हें नगरपालिका ने बंद करवा दिया है। नगरपालिका को चाहिए कि बघाना व रेल्वे का गंदा नाला नदी से हटाकर अन्य जगह मिलावे व नदी का गहरीकरण करावें। शहर की प्राचीन कृश्णावली नदी के गहरीकरण की मांग क्षेत्रवासी लम्बे समय से करते चले आ रहे हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन द्वारा अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है। कई बार प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाया गया है, अब यदि शीघ्र ही नदी का गहरीकरण और गंदे नालों को बंद नहीं किया गया तो जन आन्दोलन के लिए बाध्य होना पडेगा।
नदी में मिल रहा गंदा पानी
स्थिति ये बन गई है कि सालों से इस नदी में नालों का पानी मिल रहा है। शिवघाट, सत्यनारायण मंदिर, शंभू व्यायामशाला, सेन समाज मंदिर, लखेरा समाज मंदिर सहित कई अन्य धार्मिक स्थल हैं, जिनके दर्शन के लिए प्रतिदिन सैंकडों श्रद्धालु आते हैं, जो सडांध मारते पानी की बदबू के कारण प्रशासन को कोसने को मजबूर हैं।
===========

स्व. खण्डेलवाल की याद में जिला अस्पताल में बांटे फल, बिस्किट, दूध व कम्बल

पत्रकारिता व समाजसेवा में था खण्डेलवाल का बड़ा नाम-वन्दना

नीमच, निप्र। मीसाबंदी व वरिष्ठ पत्रकार स्व. गोपाल खण्डेलवाल की याद को चिरस्थायी बनाने हेतु उनके 84 वें जन्म दिवस को स्मृति दिवस के रूप में बनाते हुवे जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके परिजनों को फल, बिस्किट, दूध और कम्बल वितरित किये गए।
भाजपा की नवांगततुक नीमच जिलाध्यक्ष वन्दना खण्डेलवाल की उपस्थिति में महिलाओं द्वारा जच्चा बच्चा वार्ड, महिला वार्ड में उपचारत मरीजों को फल, बिस्किट व दूध का वितरण किया।
अस्पताल परिसर के बाहर बैठे मरीजों के परिजनों को भी वहां मौजूद नगर समस्या सुझाव ग्रुप व खण्डेलवाल समाज से जुड़े पुरुष सदस्यों के हाथों फल, बिस्किट, दूध व कम्बल को बांटा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा जिलाध्यक्ष वन्दना खण्डेलवाल द्वारा वरिष्ठ पत्रकार व मीसाबंदी गोपाल खण्डेलवाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष खण्डेलवाल ने गोपाल जी की स्मृतियों को याद करते हुवे कहा कि वे निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकार होने के साथ ही पीड़ित मानव सेवा व मदद के लिए सदैव ततपर रहते थे। आपके द्वारा बनाई गई पहचान व छवि का फायदा परिजनों को मिलता आया है। पत्रकारिता व समाजसेवा में अंचल में उनका बड़ा नाम था।
इस दौरान जिलाध्यक्ष वन्दना खण्डेलवाल का स्वागत कीर्ति वरुण खण्डेलवाल व बरखा विवेक खण्डेलवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रानी राणा, आशा सांभर, अवनि खण्डेलवाल, महेश खण्डेलवाल, वरुण खण्डेलवाल, डॉ दीपक सिंहल, राजेन्द्र खण्डेलवाल, दिनेश मनावत, सत्येंद्र राठौड़, संजय श्रीवास्तव, संजय कच्छारा, दिलीप शर्मा, राकेश खण्डेलवाल, बीड़ी वैष्णव, घनश्याम सेठिया, राजेश खण्डेलवाल, अपूर्व शर्मा आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन विवेक खण्डेलवाल सोनू ने किया।

===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}