सम्मानमंदसौरमध्यप्रदेश
रक्तवीर महेश पाटीदार का दरभंगा बिहार में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
रक्तवीर महेश पाटीदार का दरभंगा बिहार में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
मंदसौर। रक्तदान कर जीवन बचाने वाले रक्तवीरों का बिहार के दरभंगा समर्पण मिथिला में राष्ट्रीय रक्त तथा प्रतिनिधि सम्मेलन 11 व 12 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया । मिथिला की धरा व माँ सीता की जन्मभूमि पर अलग अलग देशों व राज्यो से रक्तदाता व समाजसेवी को सम्मानित किया । मध्यप्रदेश के मंन्दसौर जिले छोटे से गांव बिल्लोद के रहने वाले महेश पाटीदार की संस्था – राधे रक्तदाता ग्रुप मंन्दसौर को प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय रत्न से सम्मानित किया गया । रक्तविर महेश पाटीदार ने मिथिला व माँ सीता की जन्मभूमि पर अपने जीवन का 55 वाँ रक्तदान कर देश मे मंदसौर जिले का नाम रोशन किया ।