युवा मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ द्वारा खेलेगा मप्र अभियान के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

(((((((((((((((((((((((((()))))))))))))))))))))))
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल मल्हारगढ़ द्वारा आज मल्हारगढ़ नगर के सीएम राइस विद्यालय में खेलेगा मध्यप्रदेश अभियान के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे सीनियर वर्ग की 8 टीम एवम जूनियर वर्ग की 4 टीम ने भाग लिया,सीनियर वर्ग में विजेता भेसाखेड़ा की टीम रही एवम जूनियर वर्ग में सीएम राइस मल्हारगढ़ की टीम विजेता रही दोनो टीमों को नगद 2100 रुपए का पुरुस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुनील पटेल श्रीराम, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र जाट,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप सिंह राठौर,नगर परिषद मल्हारगढ़ अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला प्रकाश कच्छावा,युवा मोर्चा जिला महामंत्री अंकितशर्मा,भाजपा मल्हारगढ़ नगर अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय,जिलामंत्री देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र विश्वकर्मा, उत्सव जैन,लोकपाल सिंह,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रविराज सिंह,युवा मोर्चा महामंत्री तन्मय जैन युवा मोर्चा खेलेगा मध्यप्रदेश के जिला प्रभारी विनीत मूंदड़ा मंचासीन थे।कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री कृष्णकांत सेन ने किया एवम आभार तन्मय जैन ने माना।
इस अवसर पर युवा मोर्चा आईटी सेल प्रभारी राहुल पाटीदार (बरूजना),सोशल मीडिया प्रभारी मयंक बोराना, विकाश राठौर, अक्षय पाटीदार सहित भाजयुमो पदाधिकारी गण उपस्थित थे।