सेवामंदसौर जिलाशामगढ़

स्व. श्रीमती कमलाबाई धनोतिया की स्मृति में अनुदान भेट

============

स्व. श्रीमती कमलाबाई धनोतिया की स्मृति में अनुदान भेट

शामगढ़-सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक स्वर्गीय श्री मोहनलालजी धनोतिया की धर्मपत्नी एवं अध्यापक श्री शिवनारायणजी धनोतिया की पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती कमलाबाई धनोतिया की स्मृति में आज उनकी पगड़ी रस्म के दौरान धनोतिया परिवार (उमरिया वाला) शामगढ़ द्वारा *₹51000* पोरवाल समाज शामगढ़ सहित केशव माधव गौशाला बरसाना धाम गौशाला वेडी के बालाजी शामगढ़ भादवा माता मंदिर आलोट खेड़ापति हनुमान मंदिर आलोट को भी अनुदान राशि भेंट की गई

समाज की ओर अनुदान राशि कोषाध्यक्ष पंकजजी मेहता महामंत्री ओमप्रकाशजी संघवी सुरेंद्रजी सर्राफ उपाध्यक्ष जितेंद्रजी मुजावदिया kg ने प्राप्त की संचालन आभार महासभा कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ ने किया

पोरवाल समाज शामगढ़ अध्यक्ष मनोज  मुजावदिया के नेतृत्व में पदाधिकारीयो सर्व श्री रामविलास संघवी पूर्व अध्यक्ष महासभा चंद्रप्रकाश  फरक्या पूर्व अध्यक्ष पोरवाल समाज शामगढ़ लायन घनश्याम  मेहता राधेश्याम  वेद महान गोवर्धनलाल  धनोतिया गोविंद  मुजावदिया शिवनारायण  सेठिया द्वारा आगंतुक अतिथि गण सर्व श्री विजय  गुप्ता रतलाम रमेशचंद  सेठिया आलोट नंदकिशोर पोरवाल नागदा पंकज  पोरवाल नागदा रमेश दानगढ़ भवानीमंडी रामगोपाल  फरक्या चोमेला मनोज  डपकरा रामगंजमंडी पीरुलाल  डपकरा सुवासरा मुकेश डपकरा नीमच निलेश पाटन की गरिमामय उपस्थिति में धनोतिया परिवार को आभार अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}