आशुतोष महादेव मंदिर समिति ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष उदिया का स्वागत

===============
आशुतोष महादेव मंदिर समिति ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष उदिया का स्वागत
मंदसौर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर युवा समाजसेवी नरेंद्र उदिया मंदसौर के बहुमत से निर्वाचित होने पर आशुतोष महादेव मंदिर समिति द्वारा ढोल ढमाके से भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया गया
इस अवसर पर श्री उदिया ने कहा कि आशुतोष महादेव मंदिर समिति ने जो आज मुझे मान सम्मान दिया मैं उसका हमेशा ऋणी रहूंगा
समाज में युवाओं की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास और प्रयत्न करता रहूंगा समाज में फैल रही कुर्तियां को दूर करने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे इस अवसर पर आशुतोष महादेव मंदिर समिति स्नेह नगर मंदसौर अध्यक्ष चतरसिंह चंद्रावत (दादा), अशोक गुर्जर ,घनश्याम पाटीदार ,नरेंद्र नामदेव, सतीश बैरागी, यशपाल सिंह चंद्रावत, रमाकांत शर्मा ,अक्षत बैरागी ,आशीष सिंह चौहान, राहुल सिंह चौहान,लखनसिंह चंद्रावत,गौतम अरोरा, भूपेंद्र सिंह चंद्रावत (भानु बन्ना) ,बद्रीनारायण जोशी, विक्रमसिंह चंद्रावत,सतिश बैरागी,कौशल किशोर तिवारी, चेतन बैरागी ,विपिन तिवारी, राम बघेल, हेमराज खाबिया, कुशाल सिंह चंद्रावत, आदर्श भीरमा व सभी आशुतोष महादेव मंदिर महिला मंडल समिति एवं स्नेह नगर कॉलोनी निवासी उपस्थित थे।