मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 जनवरी 2025 शनिवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

लाड़ली बहना योजना को लेकर सीएम का बड़ा बयान

लाड़ली बहना योजना से 60 की उम्र पार हुई अब 1.63 लाख अपात्र महिलाओं पर बोले सीएम

ये सरकार की योजना है उसी हिसाब से चल रहे हैं सरकार की दूसरी बहुत से सारी योजनाओं में हम महिलाओं को महत्व देंगे, बहनों को हम ही देंगे कांग्रेस तो देगी नहीं, साथ ही नई महिलाओं को जोड़ेंगे।

आज कुंभराज प्रयाग की पावन धरा पर पहुंचने का अवसर मिला सभी भक्तजनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में महाकुंभ मेले में पधारे हमारे पंडाल का पता है भारद्वाज रोड सेक्टर नंबर 16 खालसा महाकुंभ के दौरान अन क्षेत्र का संचालन किया जाएगा आप भक्त जनों से निवेदन है कि आपसे जो बन पड़े सहयोग करें

======

टी.बी. मुक्त भारत अभियान में सहकारी बैंक ने 401 फूड बास्केट एवं एक्सरे मशिन हेतु 2.50 लाख रू. सहायता प्रदान की

मंदसौर 10 जनवरी 25/ टी.बी. मुक्त भारत अभियान में सहकारी बैंक ने 401 फूड बास्केट एवं एक्सरे मशिन हेतु 2.50 लाख रू. सहायता प्रदान की। कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्‍यक्षता में सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. मदंसौर में निक्षय मित्र बनाये जाने हेतु कार्यकम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, नोडल अधिकारी टीबी एवं संयुक्त संचालक चिकित्सा भोपाल डॉ. मनिष सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डा. गोविन्दसिंह चौहान, जिला क्षय अधिकारी डॉ. आर. के. द्विवेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्‍टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को उच्च प्राथमिकता देना। इस अभियान को जन-आंदोलन बनाना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। जिले को टी.बी. मुक्त करने हेतु सभी निक्षय मित्र बनकर सेवा एवं सहयोग प्रदान करें। उक्त कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक एवं सम्बद्ध पैक्स संस्थाओं के 100 कर्मचारियों द्वारा निक्षय मित्र बनकर टी.बी. रोगियों की सहायता करने का संकल्प लेकर 401 फुड बास्केट की 1 लाख 41 हजार रू की राशि प्रदान की गई।

जिला चिकित्सालय मंदसौर को चलीत एक्सरे मशिन क्रय हेतु बैंक की और से 2 लाख 50 हजार रू की राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।

================

ब्‍युटी पार्लर, सिलाई एवं कम्‍प्‍युटर अकांउटिंग के लिए नि: शुल्‍क प्रशिक्षण 20 जनवरी से प्रांरभ होगा

मंदसौर 10 जनवरी 25/ निर्देशक सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान के श्री महेशचन्‍द्र अग्रवाल द्वारा बताया गया की 20 जनवरी 2025 से महिला ब्‍युटी पार्लर, सिलाई, कम्‍प्‍युटर अकांउटिंग प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके रजिस्‍ट्रेशन प्रांरभ हो रहे है। पर्याप्‍त संख्‍या में रजिस्‍ट्रेशन प्राप्‍त होने पर ही बैच प्रारंभ किया जावेगा।

जिन ग्रामीण अंचल युवतियों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है उनकों प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षक, प्रशिक्षण सामग्री, आवास, भोजन व नाश्‍ते की व्‍यवस्‍था नि: शुल्‍क रहेगी और बैंकिग संबंधी सभी जानकारीयॅा दी जायेगी।

प्रशिक्षणार्थी 2 नये पासपोर्ट साईस फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान, सर्क‍िट हाउस से पहले, नई आबादी थाने के पास, मन्‍दसौर मे जमा करा सकते है।

संस्‍थान मे संपर्क सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे तक व्‍यक्‍तिश: एवं अन्‍य जानकारी मोबाईल न. 7999852839, 9111858590, 8435806297, 9589720982, 8619685744 पर भी प्राप्‍त कर सकते है।

================

जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया 19 जनवरी को मन्‍दसौर आयेंगी

मंदसौर 10 जनवरी 25/ संयुक्‍त कलेक्‍टर द्वारा बताया गया की जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया 19 जनवरी को प्रात: 10 बजे झाबुआ से प्रस्‍थान कर मन्‍दसौर आयेगी। तय कार्यक्रम अनुसार दोप‍हर 1 बजे संत श्री रोटीराम जी महाराज कदम आश्रम, गौशाला, बेहपुर, चांदाखेडी, खजुरिया सारंग के सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में सम्‍मिलित रहेंगी। सायं 4 बजे मन्‍दसौर से प्रस्‍थान कर रतलाम जायेंगे।

=================

चायनीज मांझे के ट्रांसमिशन लाइनों से संपर्क में आने से संभावित

दुर्घटना के बचाव हेतु एम.पी. ट्रांसको का रोको-टोको अभियान-

मंदसौर 10 जनवरी 25/ एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने मंदसौर की ट्रांसमिशन लाइनों के समीप चायनीज मांझे से पतंग उड़ाने के कारण संभावित दुर्घटना की आशंकाओं पर अंकुश लगाने व नागरिकों को सतर्क व सुरक्षित करने मंदसौर सहित समूचे प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको ने रोको-टोको अभियान चलाया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने भी आग्रह किया है की ट्रांसमिशन लाइनों के पास पतंग नहीं उड़ाये। एम.पी. ट्रांसको ने मंदसौर के स्थानीय जिला प्रशासन से चायनीज मांझे के इस्तेमाल पर रोक तथा ट्रांसमिशन लाइनों के समीप के उन क्षेत्रों को संवेदनशील और खतरनाक घोषित करने के लिये पत्र लिखकर अनुरोध किया है, जहॉं दुर्घटनाओं की आशंकाएं अधिकतम है।

बैनर, पोस्टर व अन्य माध्यमों से चलाई जा रही है मुहिम

एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री संदीप गायकवाड़ ने बताया कि मंदसौर में बहुतायत पतंग उड़ाये जाने वाले संवेदनशील क्षेत्रों में नागरिकों से व्यक्तिगत संपर्क करने के अलावा पोस्टर बैनर एवं पी.ए. सिस्टम के माध्यम से उन्हें सचेत एवं सतर्क किये जाने का अभियान भी चलाया जा रहा है। जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके साथ ही उपभोक्ताओं को विद्युत के अनावश्यक व्यवधान का सामना न करने पडे़।

दरअसल गत वर्ष मंदसौर के आस-पास के कुछ स्थानों पर ट्रांसमिशन लाइनों में चायनीज मांझा के साथ पतंग फंसने की घटनाओं के बाद विद्युत व्यवधान हुआ था तथा पतंग उड़ाने वालों को भी नुकसान पहॅुचा था। लेकिन एम.पी. ट्रांसको के संवेदनशील प्रोटेक्शन सिस्टम के 100 प्रतिशत ऑपरेट होने से बड़ी जनधन हानि से बचा जा सका था।

क्यों घातक है चायनीज मांझा-

चायनीज मांझा चीन से आने वाले धातु से लिपटी पतंग की डोरी होती है। इसमें कई तरह के केमिकल और धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है, जो डोरी को बिजली का अच्छा सुचालक बना देता है, जो संपर्क में आने से पतंग उड़ाने वाले के लिये घातक साबित होता है, साथ ट्रांसमिशन लाइन में लिपटने से व्यापक क्षेत्र में विद्युत व्यवधान और जनधन हानि की आशंका रहती है।

मंदसौर के ये है क्षेत्र संवेदनशील-

मंदसौर में इंदिरा कालोनी, किटियानी कालोनी, जनता कालोनी आदि क्षेत्रों के अलावा नीमच शहर में ग्वालटोली क्षेत्र चायनीज मांझे के कारण संभावित दुर्घटना के लिये अति संवेदनशील क्षेत्र है, जहां पर ट्रांसमिशन लाइनों के संपर्क में न आने के लिये सुरक्षा, सतर्कता एवं सजगता अति आवश्यक है।

जिला प्रशासन से किया अनुरोध

एम.पी. पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने मंदसौर जिला प्रशासन से ट्रांसमिशन लाइनों के समीप चायनीज मांझे के साथ पतंग न उड़ाने तथा मांझे के विक्रय किये जाने पर प्रतिबंध लगाये जाने का अनुरोध किया है, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(2) के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

================

ब्रिगेडियर श्री नायर 15 और 16 जनवरी मन्‍दसौर आयेंगे

मंदसौर 10 जनवरी 25/ जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय के ग्रुप कैप्‍टन श्री संजय दीक्षित द्वारा बताया गया कि मन्‍दसौर जिले में निवासरत सभी भूतपूर्व सैनिक/ विधवाओं/ वीर नारियों और आश्रितो से मिलने एवं वार्तलाप करने हेतु ब्रिगेडियर श्री अरुण नायर, सेना मैडल (से.नि.) संचालक संचालनालय सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश आगामी 15 और 16 जनवरी 2025 को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। गांधीसागर जल विद्युत गृह में 15 जनवरी दोपहर 4.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक, 16 जनवरी को सीतामऊ में प्रात: 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर मंदसौर में दोपहर 3.00 बजे से 4.00 बजे तक पधारेगें। मंदसौर एवं नीमच जिले के सभी भूतपूर्व सैनिको / विधवाओ/वीर नारियो और आश्रितो से आग्रह है कि आप संचालक महोदय से भेंट करने के लिए समय पर पधारे।

===================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}